उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मुरादाबाद: आरएसएस के स्वयंसेवकों ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन में बांटे खाने के पैकेट

यूपी के मुरादाबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से ट्रेन में श्रमिकों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की गई. शाम चार बजे से रात आठ बजे तक आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में लोगों को भोजन प्रदान किया गया.

moradabad news
श्रमिक स्पेशल ट्रेन में बांटे खाने

By

Published : May 25, 2020, 9:16 PM IST

मुरादाबादःलॉकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर को ट्रेनों से घर वापस भेजा जा रहा है. प्रवासी मजदूरों के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से खाने-पीने की व्यवस्था रेलवे स्टेशन पर की गई थी. शाम चार बजे से लेकर रात आठ बजे तक आने वाली सभी श्रमिक स्पेशल ट्रेन में आने वाले श्रमिकों को भोजन कराया गया.

श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार श्रमिकों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा भारती मुरादाबाद इकाई की तरफ से भोजन कराया गया. स्टेशन परिसर में ही सुबह से स्वयंसेवकों की तरफ से भोजन तैयार किया गया था. विभाग प्रचारक प्रमुख पवन जैन ने बताया कि सरकार द्वारा श्रमिकों को भेजने के लिए ट्रेनों की व्यवस्था की है.

एक सप्ताह तक प्रतिदिन लगभग 12,000 से 15000 श्रमिकों को भोजन वितरण की योजना बनाई है. संघ के लगभग 400 स्वयंसेवक इस कार्य में अपनी जान की परवाह किए बिना लगे हुए हैं. ट्रेन के डिब्बे में जीतने भी यात्री हैं उन सबको खाने का पैकेट और पानी की बोतल दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details