बहराइच: कोरोना महामारी के चलते श्मशान घाटों पर पहले से कहीं ज्यादा संख्या में शव अंतिम संस्कार के लिए लाए जा रहे हैं. ऐसे में रविवार को जिले में सरयू तट के किनारे स्थित त्रिमुहानी श्मशान घाट के स्वर्ग धाम में लकड़ियां खत्म हो गईं. जिसके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने मदद का हाथ बढ़ाया.
RSS कार्यकर्ताओं ने श्मशान घाट पर दी 150 क्विंटल लकड़ी - बहराइच संघ ने दी लकड़ियां
बहराइच में त्रिमुहानी श्मशान घाट में लकड़ियां खत्म होने के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने मदद का हाथ बढ़ाया. संघ के स्वयं सेवकों ने श्मशान घाट पर लोगों के अंतिम संस्कार के लिए 150 क्विंटल लकड़ी का इंतजाम कराया.
कोरोना संकट के दौरान श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार के लिए शवों की लाइन लगी हुई है. ऐसे में रविवार को श्मशानघाट पर लकड़ियां खत्म हो गईं. जिसके बाद शवों के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पहुंचे लोगों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई. इस बात का पता चलते ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी स्वर्ग धाम पहुंचे और संघ की ओर से स्वर्ग धाम में अंतिम संस्कार के लिए 150 क्विंटल लकड़ी की व्यवस्था कराई.
संघ के प्रांत सह सामाजिक समरसता प्रमुख राजकिशोर ने कहा कि कोरोना के चलते सरयूतट स्थित त्रिमुहानी स्वर्ग धाम में क्षमता से चार गुना अधिक शवों का प्रतिदिन अंतिम संस्कार हो रहा है. इसके चलते बीते चार दिनों से स्वर्ग धाम में लकड़ी की किल्लत से लोग बहुत परेशान थे. जिसके बाद संघ के द्वारा तत्काल समस्या के समाधान का निर्णय लिया गया.