कानपुर: चलती ट्रेन में अपनी जरुरत के हिसाब से चेन पुलिंग करना आम तौर पर देखा जाता है. वहीं कुछ लोग बिना वजह ट्रेनों में चेन पुलिंग कर संचालन को अव्यवस्थित कर देते है. लेकिन अब ऐसा करना उन्हें भारी पड़ सकता है. क्यूंकि अवैध चेन पुलिंग के खिलाफ पूरे देश में अभियान चलाया जा रहा है. इसी को लेकर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आरपीएफ ने लोगों को जागरूक किया.
कानपुर: आरपीएफ ने चेन पुलिंग को लेकर यात्रियों को किया जागरूक - awareness campaign on kanpur railway station
गुरुवार को सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में अवैध चेन पुलिंग के खिलाफ आरपीएफ ने जागरूकता अभियान चलाया. दरअसल सरकार ने अवैध चेन पुलिंग के खिलाफ देश की आरपीएफ को जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए है.
सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर चलाया गया जागरूकता अभियान
- अक्सर लोग अपनी सहुलियत के लिए चलती ट्रेन को चेन पुलिंग कर रोक देते हैं.
- चेन पुलिंग करने से न सिर्फ संचालन प्रभावित होता है, बल्कि पीछे आने वाली ट्रेनें भी खड़ी हो जाती है.
- सुरक्षा कारणों की बात की जाए तो भी कभी-कभी सूनसान इलाकों में चेन पुलिंग कर घटनाओं को अजांम दिया जाता रहा है.
- वहीं अब अपनी ट्रेन में अपनी सहुलियत पर चेन पुलिंग करना भारी पड़ सकता है, क्योंकि अगर बिना वैध कारण चेन पुलिंग करते पकड़े गए तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
- सरकार पहले देश भर में अवैध चेन पुलिंग के खिलाफ अभियान चला रही है.
- सरकार चेन पुलिंग करने वालों को पकड़ने के लिए ट्रेनों में सीसीटीवी लगाने जा रही है.
- ट्रेन में अगर कोई छात्र चेन पुलिंग करता है तो उसके खिलाफ कॉलेज में शिकायत की जाएगी.
रेल गाड़ियों से संचालन को बिना रोके चलाने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अवैध चेन पुलिंग करने वालों को हम जागरूक कर रहे हैं. यात्री बिना किसी बेवजह के चेन पुलिंग कर देते है. जिससे पीछे आ रही कई गाडियां खड़ी हो जाती है. इसी को लेकर हम लोगों को जागरूक कर रहे है और अगर समझाने के बाद भी लोग नहीं मानते है तो फिर हम रेलवे एक्ट अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार करेंगे .
प्रद्युम्न ओझा, आरपीएफ इंस्पेक्टर