शाहजहांपुर:परिवार को बंधक बनाकर डकैती की एक घटना से इलाके में दहशत फैल गई. यहां डकैतों ने हथियारों के दम पर परिवार को बंधक बनाकर लाखों की डकैती को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
कैसे पड़ी डकैती
- घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के सुभाष नगर इलाके की है.
- विक्रम श्रीवास्तव के घर देर रात लगभग छह नकाबपोश डकैत हथियारों से लैस घुस गए.
- डकैतों ने हथियारों के दम पर परिवार को बंधक बना लिया और घर में जमकर लूटपाट की.
- बदमाश ढाई लाख रुपये की कीमत के जेवर और 60 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए.
- मौके पर पहुंची डायल 100 की टीम ने डकैतों को तलाशने की कोशिश की, लेकिन बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े.