उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अलीगढ़ : रोडवेज बस में तेजाब की बोतल फूटने से कंडक्टर सहित 6 लोग झुलसे - परिवहन विभाग

अलीगढ़ परिवहन विभाग के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. फर्रुखाबाद डिपो की रोडवेज बस में तेजाब की बोतल फूटने से 6 लोग घायल हो गए.

अलीगढ़

By

Published : May 7, 2019, 8:10 AM IST

अलीगढ़ :फर्रुखाबाद डिपो की रोडवेज बस में तेजाब की बोतल फूटने से कंडक्टर सहित 6 यात्री घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ईटीवी भारत से बात करते ड्राइवर और पुलिस अधिकारी.

क्या है पूरी घटना

  • हादसा थाना गांधी पार्क क्षेत्र के पुराने रोडवेज बस स्टैंड के पास की है.
  • फर्रुखाबाद डिपो की रोडवेज बस में कंडक्टर सीट के ऊपर 2 लीटर तेजाब रखा था, जो धमाके के साथ फूट गया.

  • हादसे में लगभग कंडक्टर सहित 6 सवारी झुलस गए.
  • धमाका इतना तेज था कि बस में बैठे सवारियों ने बस के शीशे तोड़कर अपनी जान बचाई.
  • फर्रुखाबाद डिपो की बस संख्या UP 77 AN 2636 दिल्ली से चलने के बाद अलीगढ़ से सवारियां लेकर फर्रुखाबाद जा रही थी.

रोडवेज बस चालक कैलाश चंद्र ने बताया कि

दिल्ली से फर्रुखाबाद जा रहा था. उसमें तेजाब रखा हुआ था. बोतल फटने से कंडक्टर घायल हो गया. बस के अंदर 60 से 70 लोग बैठे थे.

थाना गांधी पार्क क्षेत्र में रोडवेज बस में एक एसिड की बोतल फटी थी. जैसा बताया जा रहा है कि अत्यधिक गर्मी होने की वजह से बोतल फूट गई. इसकी वजह से 7 से 8 लोगों को चोट लगी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मणिलाल पाटीदार, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details