उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बस ने बाइक को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत - कन्नौज सड़क हादसा

कन्नौज में रोडवेज बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल को अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 24, 2021, 6:54 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित गैस एजेंसी क्रॉसिंग के पास तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक बुजुर्ग और एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने अपनी गाड़ी से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

यह भी पढ़ें:महिला का आरोप- चार लोगों ने बंधक बनाकर किया गैंगरेप

गुरसहायगंज कोतवाली में हुआ हादसा

सोमवार को गुरसहायगंज कोतवाली के अंर्तगत जसोदा चौकी क्षेत्र के हजत्तपुर गांव निवासी टिंकू (28) मां नंही देवी (62) और बेटा अध्य (14) के साथ बाइक से जनपद के बिल्हौर थाना क्षेत्र अलियापुर गांव निवासी मामा की बेटी की शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था. जैसे ही वह बाइक लेकर सदर कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित गैस एजेंसी क्रॉसिंग के पास पहुंचा, तभी तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे तीनों बाइक सवार उछलकर सड़क पर दूर जा गिरे. हादसे में नंही देवी और अध्य की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, टिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों ने आनन-फानन में पुलिस और एंबुलेंस को फोन कर घटना की जानकारी दी. एंबुलेंस के न पहुंचने पर पुलिस ने अपनी गाड़ी से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने दोनों शवों को मॉच्यूर्री में रखवा दिया. साथ ही परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजन मौके पर पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details