आगरा : उत्तर विधानसभा उपचुनाव में गुरुवार को बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. चुनाव प्रचार थमने से 24 घंटे पहले बीजेपी प्रत्याशी पुरुषोत्तम खंडेलवाल के लिए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बल्केश्वर में रोड शो किया. दोपहर में बीजेपी प्रत्याशी पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने आवास विकास कॉलोनी में रोड शो किया. बीजेपी इस सीट को फिर से अपने खाते में लाने के लिए पूरे जोर-शोर से लगी है. बता दें कि अप्रैल माह में बीजेपी के पांच बार के विधायक जगन प्रसाद गर्ग के निधन के बाद इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है.
जानकारी देते ईटीवी भारत के संवाददाता. आज थम जाएगा चुनाव प्रचार
आगरा उत्तर विधानसभा उपचुनाव के लिए 17 मई की शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा. बता दें कि इस सीट पर 19 मई को मतदान है.
12 प्रत्याशी मैदान में
इस सीट पर बीजेपी से पुरुषोत्तम खंडेलवाल ताल ठोक रहे हैं तो वहीं सपा से सूरज शर्मा मैदान में हैं. इसके अलावा कांग्रेस से रवि शर्मा तो वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से दिलीप बघेल मैदान में हैं. कुल मिलाकर 12 प्रत्याशी मैदान में हैं.
बीजेपी के लिए यह उप चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल है, क्योंकि 5 बार से इस विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी के रूप में जगन प्रसाद गर्ग विधायक चुने जा रहे थे. ऐसे में बीजेपी अपनी इस सीट को खोना नहीं चाहती है. इसलिए गुरुवार को बीजेपी ने विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर दो रोड शो किए. एक रोड शो में खुद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने आकर कमान संभाली. हालांकि सपा-बसपा के गठबंधन के चलते बीजेपी के लिए इस उपचुनाव में कुछ मुश्किल खड़ी हुईं हैं. अब देखना यह है कि 23 मई को जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा.