उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखीमपुर: अपनी पेंटिंग्स से सड़क सुरक्षा का संदेश दे रहे युवा

अपनी कल्पनाओं की उड़ान और अपने हुनर से लखीमपुर के युवा लोगों को एक संदेश देना चाहते हैं. वह संदेश है सड़क सुरक्षा का. इस पेंटिंग में हेलमेट लगाने की बात कही जा रही है तो कोई पेंटिंग ईयर फोन लगाकर गाड़ी न चलाने का संदेश दे रही है.

लखीमपुर

By

Published : Apr 10, 2019, 3:34 PM IST

लखीमपुर: जिले में कुछ युवाओं ने अपनी पेंटिंग्स के जरिए लोगों को जागरूक करने की एक मुहिम शुरू की है. यह युवा रोज सुबह उठकर सड़कों के किनारे पेंटिंग्स बनाते हैं. यह पेंटिंग्स लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर अलग-अलग मैसेजेस दे रही है. वहीं कुछ पेटिंग्स में डोंट ड्रिंक एंड ड्राइव का मैसेज है तो कुछ कह रही हैं मोबाइल और ड्राइव साथ-साथ नहीं.

पेंटिंग्स के जरिए लोगों को जागरूक करने की मुहिम.

शहर के डीसी रोड पर डीएम बंगले के सामने पुलिस लाइन की दीवार पर इन युवाओं ने अपने रंगों से पेंटिंग्स बना लोगों की जिंदगी बचाने की मुहिम शुरू की है. युवा रंग से शहर की वीरान पड़ी दीवारों पर लोगों को जिंदगी बचाने की संदेश भरी पेंटिंग्स बना रहे हैं.

⦁ हिंदुस्तान में हर साल करीब डेढ़ लाख लोगों की सड़क हादसों में मौत हो जाती है.
⦁ खीरी जिले की बात करें तो 2015 में यहां 195 लोगों की जान गई थी.
⦁ 2017 में हादसों में मरने वालों की संख्या बढ़कर ढाई सौ के ऊपर पहुंच गई.

शहर के युवा चित्रकारों की इस पहल में शहर के बड़े चित्रकार सलीम खान का भी हाथ है. पेंटिंग्स के जरिए लोगों को सड़क नियमों के प्रति जागरूक करने की इस पहल के पीछे शहर के समाजसेवी और स्कूल संचालक विशाल सेठ का भी सहयोग है. सलीम कहते हैं 30 पेंटिंग बनाने का लक्ष्य है और हर पेंटिंग एक अलग संदेश देती है, क्योंकि हर एक इंसान की जान कीमती है. इस मुहिम को खीरी के एआरटीओ पीके सिंह भी सहयोग दे रहे हैं. पीके सिंह कहते हैं कि इस स्थान को आगे चलकर सेल्फी प्वाइंट के रूप में विकसित करने का भी योजना है. इसको आर्ट गैलरी के रूप में भी बढ़ावा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details