उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बाराबंकी में प्रधान और लेखपाल बताएंगे हेलमेट पहनने के फायदे - बाराबंकी में ई-चालान

जिलाधिकारी के आदेश पर बाराबंकी पुलिस ने अभियान शुरु कर दिया है. जिसमें ग्राम प्रधान और लेखपाल भी हेलमेट पहनने को लेकर जनमानस को जागरूक करेंगे.

बाराबंकी में सडक सुरक्षा अभियान शुरु

By

Published : Jun 25, 2019, 5:32 PM IST

बाराबंकी: यातायात नियमों को लेकर जिलाधिकारी द्वारा दिये गए आदेश का अनुपालन कराने के लिए बाराबंकी पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है. एडिशनल एसपी ने पेट्रोल पंप मालिकों की बैठक कर उन्हें बिना हेलमेट पेट्रोल न देने के आदेश दिए हैं. पुलिस इस काम में ग्राम प्रधान, लेखपाल और सभासदों की भी मदद लेने जा रही है. ये लोग अपने अपने क्षेत्रों में जनमानस को हेलमेट की उपयोगिता के प्रति जागरूक करेंगे.

बाराबंकी में सडक सुरक्षा अभियान शुरु
एडिशनल एसपी ने की पेट्रोल पंप मालिकों के साथ बैठक:
  • एडिशनल एसपी आरएस गौतम ने सोमवार को नगर और आस-पास के पेट्रोल पंप मालिकों की बैठक कर उनको तमाम दिशा-निर्देश दिए.
  • जिलाधिकारी द्वारा दिये गए आदेश पर पम्प मालिकों को आदेशित किया गया है कि बिना हेलमेट किसी को पेट्रोल न दिया जाय.
  • जनपद में अब ग्राम प्रधान, लेखपाल और सभासद अपने-अपने क्षेत्रों में जनमानस को हेलमेट की उपयोगिता के प्रति जागरूक करेंगे.
  • महानगरों की तर्ज पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जल्द ही ई-चालान की व्यवस्था भी होने जा रही है.

महानगरों की तर्ज पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जल्द ही ई-चालान की भी व्यवस्था होने जा रही है. जिसके तहत कहीं भी यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों का तुरन्त चालान काट दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details