उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

रामपुर: छुट्टी पर घर आए सिपाही की सड़क हादसे में मौत - रामपुर में सिपाही की मौत

कोतवाली मिलक में बुधवार की रात एक सिपाही की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. पति-पत्नी दोनों बाइक पर जा रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें सिपाही पति की मौत हो गई वहीं पत्नी गम्भीर रूप से घायल है.

सड़क हादसे में सिपाही की मौत.

By

Published : Jul 4, 2019, 10:40 AM IST


रामपुर: जनपद के कोतवाली मिलक के ऐमी गांव निवासी हजारी प्रसाद अपनी पत्नी के साथ बाइक से मीरगंज जा रहे थे. तभी रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें हजारी प्रसाद और उनकी पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को आसपास के लोगों ने सीएचसी मिलक लेकर गये. जहां पर हजारी प्रसाद को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल पत्नी को रामपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

सड़क हादसे में सिपाही की मौत.

सड़क हादसे में सिपाही की मौत

  • घटना कोतवाली मिलक की है, जहां छुट्टी पर घर आए सिपाही की सड़क हादसे में मौत हो गई.
  • हजारी प्रसाद बुधवार की रात अपनी पत्नी के साथ बाइक से मीरगंज जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया.
  • आसपास के लोग दोनों घायलों को सीएचसी मिलक लेकर गए, जहां सिपाही को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
  • गंभीर रूप से घायल पत्नी को रामपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

वहीं इस बारे में कोतवाली मिलक के एसआई सुभाष चंद्र ने बताया हजारी प्रसाद अमरोहा जिले में चालक के पद पर तैनात थे. वह छुट्टी पर अपने गांव आए हुए थे और मीरगंज जा रहे थे. तभी रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें हजारी प्रसाद की मौत हो गई. पत्नी नाजुक हालत में जिला अस्पताल में भर्ती है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details