मछलीशहर: सिकरारा थाना क्षेत्र के टेकरी गांव में जौनपुर-रायबरेली के हाईवे-31 पर दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई. भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई तो दो लोग घायल हो गए. घायलों को सीएचसी मछलीशहर में भर्ती कराया गया.
जौनपुर: दो बाइकों की आमने सामने टक्कर, एक की मौत दो घायल - उत्तर प्रदेश खबर
सिकरारा थाना क्षेत्र के टेकरी गाव में जौनपुर-रायबरेली के हाईवे-31 पर दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई. जिसमें तीन युवक घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी मछलीशहर में भर्ती कराया.
जौनपुर-रायबरेली हाईवे-31 पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई. घटना में तीन युवक घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी मछलीशहर में भर्ती कराया. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. घटना में घायल दो अन्य लोगों में एक की हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. घटना उस वक्त घटी जब मृतक अपने चचेरे भाई के साथ बड़े पिता को जिला अस्पताल में भोजन देकर घर वापस लौट रहा था. मृतक सुजानगंज थाना क्षेत्र के बाल्हामऊ गांव के निवासी है.
सीएचसी चिकित्सक डॉ. आरके यादव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सिकरारा थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ था. तीन लोग अस्पताल में आये थे जिसमें एक की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले हो चुकी थी. दो अन्य घायलों को भर्ती किया गया. जिसमें एक की हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.