लखनऊ: राजधानी के डॉ.राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय की पैथोलॉजी लैब को एनएबीएल ( नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लैबोरेट्रीज) का सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है. यह सर्टिफिकेट अभी तक देश- प्रदेश के किसी भी जिला चिकित्सालय को नहीं प्राप्त हो पाया है. वहीं ईटीवी भारत से बात करते हुए लोहिया अस्पताल के निदेशक डॉ. डी एस नेगी ने बताया कि यह सर्टिफिकेट किसी भी अस्पताल की पैथोलॉजी लैब को तब प्राप्त होता है जब वो गुणवत्ता पूर्वक जांच करता है.
लखनऊ: डॉ. राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय की लैब को मिली बड़ी उपलब्धि, मिला NBL सर्टिफिकेट - डॉ. डी एस नेगी
डॉ. राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय की पैथोलॉजी लैब को एक बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है. अस्पताल की पैथोलॉजी लैब को एनएबीएल सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है. जो अभी तक देश और प्रदेश के किसी भी अस्पताल को प्राप्त नहीं हो सका है.
लोहिया अस्पताल को प्राप्त हुआ एनएबीएल सर्टिफिकेट
पैथोलॉजी लैब को प्राप्त हुआ एनएबीएल सर्टिफिकेट
- राजधानी के डॉ राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय को देश के जिला चिकित्सालय में पहला एनएबीएल का सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है.
- उत्तर प्रदेश में यह सर्टिफिकेट एसजीपीजीआई, केजीएमयू और बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर को ही अभी तक प्राप्त हो पाया है.
- वहीं प्रदेश या देश में किसी भी जिला चिकित्सालय हो यह सर्टिफिकेट अभी तक प्राप्त नहीं हो सका है.
- एनएबीएल द्वारा यह सर्टिफिकेट उन पैथोलॉजी को ही मिलता है जो कि गुणवत्ता के साथ सभी को पूर्ण करते हैं.
- लोहिया अस्पताल के निदेशक डॉ डीएस नेगी ने सर्टिफिकेट यूपी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ के हाथों प्राप्त किया.