लखनऊ : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक का सबूत मांगे जाने के बाद बवाल खड़ा हो गया है. इस पर योगी सरकार की मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पूरे देश और विश्व को भारत पर गर्व है. भारतीय सेना ने जो काम किया, उससे देश का सिर ऊंचा हुआ है. आज इसी कारण पाकिस्तान कुछ बोल नहीं पा रहा है, लेकिन सेना पर सवाल उठाना ठीक बात नहीं है.
दिग्विजय सिंह के बयान पर बोलीं योगी की मंत्री, अपनी सेना पर सवाल उठाना ठीक बात नहीं - लखनऊ
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को केंद्र सरकार से भारतीय वायुसेना की पाकिस्तान के बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे हैं. मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि सेना पर कोई विश्वास करें या न करें, लेकिन जो लोग सवाल उठा रहे हैं, यह गलत है.
महिला और परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि जो लोग सेना पर सवाल उठा रहे हैं और सेना पर अविश्वास कर रहे हैं, यह पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि जो सर्जिकल स्ट्राइक हमने की है, उससे पूरा भारत हमारे साथ खड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि कोई विश्वास करें या न करें सेना पर, लेकिन जो लोग सवाल उठा रहे हैं, यह गलत है.
उन्होंने कहा कि हमें किसी को प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है. हमें हमारी सेना पर पूरा गर्व है. सेना द्वारा की गई कार्रवाई के बाद से ही पाकिस्तान आज कुछ बोल नहीं पा रहा है, क्योंकि आतकंवाद के अड्डे पर सेना ने कार्रवाई की है.