उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बदायूं में किसान सम्मान योजना में धांधली, लेखपाल मांग रहे रिश्वत - illegal gratification

बदायूं में ऐसे कई किसान हैं जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन है फिर भी उनका नाम सूची में नहीं आया है. इसी बात को लेकर किसान परेशान हैं. सूची में नाम चढ़वाने के लिए लेखपाल किसानों से पैसा मांग रहा है और पैसा न देने पर सूची में नाम नहीं चढ़ाने की बात कह रहा है.

बदायूं किसान

By

Published : Feb 12, 2019, 12:55 PM IST

बदायूं : जनपद में किसान सम्मान योजना में बड़े पैमाने पर धांधली की जा रही है. किसानों का कहना है कि रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लेखपाल उनसे 200 रुपये की रिश्वत मांग रहे है.

बदायूं में किसान सम्मान योजना में हो रही है धांधली.


प्रधानमंत्री ने किसान के लिये सम्मान योजना चलाई ताकि गरीब किसानों को कुछ राहत दे सके, लेकिन ऐसा कुछ होता नजर नही आ रहा है. बदायूं में ऐसे कई किसान है जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन है फिर भी उनका नाम सूची में नहीं आया है. इसी बात को लेकर किसान परेशान हैं. सूची में नाम चढ़वाने के लिए लेखपाल किसानों से पैसा मांग रहा है और पैसा न देने पर सूची में नाम नहीं चढ़ाने की बात कह रहा है.


कृषि अधिकारी विनोद कुमार का कहना है कि किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. उन्हें योजना का पूरा लाभ मिलेगा. साथ ही इस योजना को दो भागों में विभाजित किया गया है, जिन किसानों का नाम पहली सूची में नहीं आया है उनका नाम दूसरी सूची में जरूर आएगा. लेकिन सवाल अब यह है कि किसानों को इस योजना का फायदा मिलेगा भी या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details