उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ: अभिनेता अली फजल से रिश्ते के बारे में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने कही यह बात - richa chadha interview

फिल्म अभिनेत्री ऋचा चड्ढा बुधवार को उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ के बारे में खास बातचीत की.

ईटीवी भारत के साथ बातचीत करतीं फिल्म अभिनेत्री ऋचा चड्ढा.

By

Published : Jun 20, 2019, 12:42 PM IST

लखनऊ: यूं तो सेलिब्रिटी सपने निजी संबंधों और अपने लाइफ के बारे में मीडिया से बात करने में हिचकिचाते हैं, लेकिन इस मामले में फिल्म अभिनेत्री ऋचा चड्ढा अपनी अलग पहचान बनाती हैं. ऋचा न केवल अपने प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बेबाक राय रखती हैं बल्कि अपनी लव लाइफ और रिश्तों के बारे में भी खुलकर मीडिया से बातचीत करती हैं. बुधवार को वह एक घड़ी के लॉन्च के सिलसिले में लखनऊ आई थी. इस दौरान उन्होंन ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की.

ईटीवी भारत के साथ बातचीत करतीं फिल्म अभिनेत्री ऋचा चड्ढा.

ऋचा चड्ढा से बातचीत के खास अंश

  • टाइमेक्स घड़ी के लॉन्च के मौके पर पधारी ऋचा कहती हैं कि हर कोई अपनी जिंदगी में शुभ घड़ी का इंतजार करता है. हर कोई सोचता है कि उसकी जिंदगी में कभी न कभी शुभ घड़ी जरूर आएगी, जिसके लिए वह दिन रात मेहनत करता है. हम सेलिब्रिटी भी ऐसा ही सोचते हैं. मुझे इनकी कैम्पेन का आइडिया 'शुभ घड़ी" काफी पसंद आया.
  • ऋचा ने काफी समय लखनऊ में गुजारा है, ऐसे में उन्हें लखनऊ में क्या पसंद है का जबाव देते हुए ऋचा कहतीं हैं कि मुझे लखनऊ के चिकन का कुर्ता बेहद पसंद है. इसके अलावा मुझे यहां का खाना भी बहुत पसंद आता है, जो कि मैंने अपने शूट के दिनों में जमकर खाया है. यहां की चाट, गोलगप्पे जैसी कई चीजें मैंने चख रखीं हैं.
  • अभिनेता अली फजल से अपने रिश्ते के बारे में ऋचा कहती हैं कि हमारी मुलाकात दिल्ली में हुई थी, लेकिन हर लखनवी की तरह उनमें भी तहजीब और कल्चर का काफी मेलजोल दिखा जो मुझे बेहद पसंद आया.
  • अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए ऋचा कहती हैं कि मेरी लखनऊ में शूट हुई फिल्म 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' रिलीज को तैयार है. इसके अलावा सेक्शन 375, शकीला पर बनी बायोपिक जैसी कुछ फिल्में भी आने वाले दिनों में दर्शकों को देखने को मिलेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details