हरदोई:जिले के पिहानी थाना क्षेत्र में हत्या के मामले में फरार चल रहे 20 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल एक सप्ताह पहले पुरानी रंजिश के चलते 17 वर्षीय किशोर की उसके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं घटना के बाद से ही मुख्य आरोपी फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम भी रखा था.
हरदोई: 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - हरदोई में हत्या का आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस ने 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक हत्या के मामले में बदमाश काफी दिनों से फरार चल रहा था, जिसकी काफी दिनों से तलाश की जा रही थी.
पिहानी थाना पुलिस ने अनुराग यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी 20 हजार के इनामी बदमाश विमलेश सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है. बीते 24 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के यादव निपनिया गांव में अनुराग यादव की उसके पड़ोसी अखिलेश,बबलू, अनूप, विमलेश और अनिरुद्ध ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी.
दरअसल मृतक के भाई ओमकार यादव ने एक साल पहले हत्यारोपियों की भतीजी निशा के साथ प्रेम विवाह किया था. इस दौरान वह गांव छोड़कर दिल्ली में रहने लगा. इसी मामले को लेकर दोनों पक्षों में रंजिश चल रही थी. हत्या मामले में पुलिस ने अखिलेश, बबलू और अनूप को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया था.
वहीं घटना के अंजाम देने के बाद विमलेश सिंह फरार हो गया था, जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी विमलेश सिंह को शाहपुर सैदान तिराहे के पास से इसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यादव निपनिया गांव में किशोर की हत्या मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.