लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने दूसरी सीट एलॉटमेंट के नतीजे जारी कर दिए हैं. आपको बता दें कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के करीब एक लाख इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और फार्मेसी कॉलेजों की सीटों के लिए हुई उत्तर प्रदेश राज्य एंट्रेंस एग्जाम के लिए काउंसलिंग के सेकेंड राउंड के नतीजे जारी हो गए हैं.
दूसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट के लिए एकेटीयू ने जारी किया रिजल्ट - एकेटीयू समाचार
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने दूसरी सीट एलॉटमेंट के नतीजे जारी कर दिए हैं. UPSEE में सफल अभ्यर्थी काउंसलिंग के सेकंड राउंड के नतीजों के लिए http://www.upsee.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं.
एकेटीयू के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि UPSEE में सफल अभ्यर्थी काउंसलिंग के सेकंड राउंड के नतीजों के लिए http://www.upsee.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं. जानकारी के मुताबिक काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 22 अक्टूबर 2020 तक ही था. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य एंट्रेंस एग्जाम सीट अलॉटमेंट के लिए 6 राउंड काउंसलिंग होगी. काउंसलिंग की प्रक्रिया 5 दिसंबर तक चलेगी. UPSEE सीट अलॉटमेंट के तीसरे राउंड के नतीजे 13 नवंबर को जारी किए जाएंगे. वहीं चौथे राउंड के सीट अलॉटमेंट के नतीजे 18 नवंबर को जारी किए जाएंगे. पांचवें और छठें सीट अलॉटमेंट के नतीजे 30 नवंबर और 5 दिसंबर को जारी कर दिए जाएंगे.
इस पूरे मामले में प्रवेश समन्यवक विनीत कंसल ने बताया कि सीट कंफर्मेशन के लिए अभ्यर्थियों को शुल्क जमा करना होगा. सामान्य वर्ग की फीस 20 हजार और एससी/एसटी की फीस ₹12000 है. आवंटन के बाद दाखिला लेने से इनकार करने पर शुल्क कटेगा. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹5000 और अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹3000 का शुल्क काटा जाएगा.