उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

शुरू हुआ सुलतानपुर-अयोध्या के बीच गोमती नदी पर बने पुल की मरम्मत का काम - 34 साल बाद पुल का जीर्णोद्धार

सुलतानपुर और अयोध्या को जोड़ने वाले गोमती नदी पुल पर 34 साल बाद मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. फिलहाल पुल से गुजरने वाले भारी वाहनों को डायवर्ट कर दूसरे रास्ते से रवाना किया जा रहा है.

sultanpur news
गोमती पुल के मरम्मत का कार्य शुरू.

By

Published : May 23, 2020, 3:53 PM IST

सुलतानपुर: गोमती पर बने पुल को 34 साल बाद फिटनेस के लिए पीडब्ल्यूडी ने अपने हाथों में लिया है. सुल्तानपुर और अयोध्या को जोड़ने वाले इस महत्वपूर्ण पुल से गुजरने वाले भारी वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया है. अब यह वाहन फैजाबाद बाईपास के जरिए बिना सुलतानपुर से गुजरे रवाना किए जाएंगे. इस पुल का 33 लाख रुपये से जीर्णोद्धार किया जाएगा.

मरम्मत के चलते गोमती पुल पर भारी वाहनों पर रोक.

1986 में बने पुल का 2020 में जीर्णोद्धार
सन् 1986 में सुलतानपुर के उत्तरी छोर पर गोमती नदी पर एक पुल बनाया गया था. 34 साल के लंबे अंतराल पर इस पुल को जर्जर देखा जा रहा है. पुल पर लगे बैरिंग समेत अन्य उपकरणों के खराब होने की रिपोर्ट पर, पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों ने इसे नया जीवन देने का निर्णय लिया है. इसकी मरम्मत के लिए 33 लाख रुपये का प्रस्ताव पूर्व में भेजा गया था जिस पर प्रशासन ने स्वीकृति दे दी है. फिलहाल तीन दिन के लिए भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाते हुए इंजीनियरों के दिखाए गए रास्ते पर कामगारों को लगाया जा रहा है.

अधिशासी अभियंता एसके सिंह ने बताया कि शहर स्थित गोलाघाट पर बने इस पुल के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू कर दिया गया है. भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई है. आदेश के अनुपालन के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक वार्ता करने आए हैं जिस पर यह आश्वासन मिला है कि हर संभव मदद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details