उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

पुलवामा के शहीदों के लिए संगम में डुबकी, 100 से अधिक धार्मिक संगठनों ने दी श्रद्धांजलि - पुलवामा हमला

14 फरवरी को हुए पुलवामा घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. दरअसल माघी पूर्णिमा के अवसर पर संगम नगरी में पुलवामा में हुए शहीदों को धार्मिक संगठनों के लोगों ने श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई.

संगम नगरी

By

Published : Feb 19, 2019, 7:06 PM IST

प्रयागराज : संगम नगरी में चल रहे कुंभ मेले में जहां देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. वहीं बहुत से स्नानार्थियों की भीड़ ऐसी भी आई है, जो वतन पर मर मिटने वाले वीर-सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए संगम में उनकी आत्मा की शांति के लिए डुबकी लगा रहे हैं.


14 फरवरी को हुए पुलवामा घटना ने पूरे देश के मन मष्तिष्क को झकझोर के रख दिया है. जिसके चलते पूरा देश उन शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले माघी पूर्णिमा के अवसर पर आए श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. साथ ही शहीदों को भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया.


100 से अधिक धार्मिक संगठनों ने शहीद जावानों के लिए लगाई आस्था की डुबकी


संगम क्षेत्र में 100 से अधिक धार्मिक संगठनों के लोगों ने हाथ मे तिरंगा लेकर संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे. इन धार्मिक समुदाय के लोगों ने संगम क्षेत्र में आए हुए जनमानस से शहीदों के प्रति और उनके परिवार के लोगों के साथ खड़े रहने की अपील की. साथ ही साथ यह भी संदेश दिया कि हर व्यक्ति आहार-विहार में परिवर्तन लाए जिससे स्वस्थ मानसिकता का विकास हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details