गोरखपुर : जिले के भेड़ीताल छावनी में एक बारहसिंगा भटककर आबादी के बीच पहुंच गया. जैसे ही स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिली वैसे ही वह बारहसिंगा देखने के लिए मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद बारहसिंगा को पकड़ लिया लेकिन करीब आधे घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई.
गोरखपुर : भटककर आबादी के बीच पहुंचा बारहसिंगा, मौत - गोरखपुर में बारहसिंगा की मौत
जिले में एक बारहसिंगा भटककर आबादी के बीच पहुंच गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ लिया हालांकि कुछ समय बाद ही बारहसिंगा की मौत हो गई.
बारहसिंगा
वन विभाग के कर्मचारी श्रीकृष्ण ने बताया कि जबड़ा फटने के कारण उसकी मौत हो गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसे नर्सरी में दफनाया जाएगा. वहीं जब तक बारहसिंगा बस्ती में रहा देखने के लिए लोगों का हुजूम लगा रहा.