भदोही: सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद जिले में तैनात शिक्षकों के कागजात की दोबारा जांच शुरू हो गई है. प्रदेश का शिक्षा विभाग शिक्षा माफियाओं के चंगुल में है. लगातार कई दिनों से फर्जी शिक्षकों के मिलने की वजह से प्रदेश सरकार सकते में आ गई थी. इसके बाद से ही मुख्यमंत्री ने सभी जिले के शिक्षकों की जांच-पड़ताल करने का आदेश दिया था. हालांकि लिखित आदेश अभी तक नहीं आया है.
जिले मेंं गलत तरीके से नौकरी पाने वालों की सांस अटकी हुई है. जिले में अभी तक कोई ऐसा मामला प्रकाश में नहीं आया है. जिले में ग्रामीण अंचल में 751 प्राथमिक विद्यालय हैं. इन विद्यालयों में एक लाख 11665 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं. इन स्कूलों में कुल 2715 शिक्षक तथा 750 शिक्षामित्र कार्यरत हैं. इसी तरह पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की संख्या 364 है, जहां पर 42018 विद्यार्थी पंजीकृत हैं. इन स्कूलों में 440 अनुदेशकों की तैनाती है.