उन्नाव: जिले के आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां जिले की पुरवा तहसील अंतर्गत मौरवा थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते 1072 लीटर कच्ची शराब बरामद कर आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में लहन और शराब बनाने वाली अवैध भट्टियों को भी नष्ट किया है.
उन्नाव: आबकारी टीम ने छापेमारी कर जब्त की हजारों लीटर अवैध शराब, आठ गिरफ्तार - उन्नाव समाचार
सोमवार को जिले के आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने मौरवा थाना क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वाली भट्टियों पर कार्रवाई की. वहीं पुलिस ने मौके से काफी मात्रा में कच्ची शराब बरामद कर आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.
आबकारी टीम ने छापेमारी कर जब्त की 1072 लीटर अवैध शराब, आठ गिरफ्तार
अवैध शराब भट्टियों के खिलाफ हुई कार्रवाई
- बाराबंकी में जहरीली शराब से होने वाली मौतों से सबक लेते हुए सोमवार को जिले आबकारी विभाग ने लखनऊ आबकारी निरीक्षक और सीओ पुरवा के साथ संयुक्त टीम बनाकर जिले के मौरावां थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बनाई जा रही कच्ची शराब की भट्टियों पर कार्रवाई की.
- इस कार्रवाई में 1072 लीटर कच्ची शराब जब्त करते हुए 8 लोग, जो शराब बनाने का काम कर रहे थे, उनको भी टीम ने गिरफ्तार किया है.
- वहीं पुलिस टीम ने 6250 किलोग्राम लहन जब्त कर नष्ट कराई और 28 अवैध रूप से शराब बनाने वाली भट्टियों को भी नष्ट किया.
- आबकारी और पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई से शराब माफियाओं में खलबली मच गई है.
काफी दिनों से मौरवां थाना अंतर्गत अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने को लेकर शिकायतें आ रही थीं. जहां सोमवार को जिले आबकारी विभाग ने लखनऊ आबकारी निरीक्षक और सीओ पुरवा के साथ संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई की है. जिसमें 1072 लीटर कच्ची शराब जब्त करते हुए 6 हजार किलो लहन भी नष्ट किया गया है और आठ लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
केके शुक्ला, जिला आबकारी अधिकारी