लखनऊ:मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व मासूम के साथ हैवानियत करने वाले आरोपी को ग्रामीणों ने रविवार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व एक युवक ने नाबालिग के साथ घिनौनी हरकत की थी. रविवार को उसी को युवती ने देखकर जब शोर मचाया तो ग्रामीणों ने उसको घेरकर पकड़ लिया और पिटाई की. बाद में पुलिस के हवाले कर दिया.
मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में 10 वर्षीय मासूम को बाइक सवार अज्ञात युवक अगवा कर दूर जंगल में ले गया था और दुष्कर्म किया था. इस मामले में पुलिस काफी खोजबीन कर रही थी. पुलिस आरोपी के जाने वाले रास्ते पर लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला रही था, लेकिन कोई सबूत नहीं मिले. मासूम ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि नीले कलर की बाइक सवार युवक द्वारा उसको अगवा किया गया था. पुलिस ने गांव के आसपास नीली बाइक रखने वाले कई लोगों को राडार पर लेकर उन्हें थाने लाकर पूछताछ की गई थी.