लखनऊ:राजधानी के थाना काकोरी क्षेत्र के सलेमपुर अमेठिया की रहने वाली महिला ने शुक्रवार को अपने पति के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी. महिला ने आरोप लगाया था कि उसके पति ने उसकी गोद ली हुई दो नबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है. महिला की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी. जिसको रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
रेप के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - नाबालिगों से किया था रेप
पत्नी द्वारा गोद ली गई दो नाबालिगों के साथ रेप करने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पत्नी ने थाने में उसके खिलाफ शिकायत की थी.
यह था मामला
काकोरी के इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह गौर ने बताया कि थाना काकोरी क्षेत्र के सलेमपुर अमेठिया ग्राम में रहने वाली एक महिला ने अपने पति के विरुद्ध शुक्रवार को शिकायत पत्र दिया था. उसने अपने पति पर आरोप लगाया था कि उसके पति ने उसकी दो गोद ली हुई दो नाबालिग बच्चियों के साथ रेप किया है. जिनकी उम्र 10 वर्ष और 8 वर्ष है. महिला की तहरीर के आधार पर उसी दिन अभियोग पंजीकृत कर लिया गया था और आरोपी की तलाश शुरू की गई थी.
महिला ने अपने पति के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर आरोपी के ऊपर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपी को रविवार को मुखबिर की सूचना पर चंदुइया तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है.
-कुलदीप सिंह गौर, इंस्पेक्टर