वाराणसी:केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले गुरूवार को काशी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में बसपा अध्यक्ष मायावती पर तीखे प्रहार किये. उन्होंने बसपा सुप्रीमो को शादी कर घर बसाने की नसीहत दे डाली.
पीएम मोदी की पत्नी की चिंता छोड़ें मायावती, खुद शादी करके बसाएं घरः अठावले - दलित नेता रामदास अठावले का मायावती पर बयान
पीएम मोदी के संसदीय सीट बनारस इन दिनों सियासी अखाड़ा बना हुआ है. बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यहां रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया था. इसी क्रम में एनडीए सरकार में एक वरिष्ठ मंत्री रामदास अठावले बनारस पहुंचे. यहां उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती पर जमकर हमला बोला.
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का मायावती पर हमला.
क्या बोले रामदास अठावले
- बसपा नहीं है डॉ. भीमराव आंबेडकर की असली पार्टी
- भाजपा पर मनुवादी पार्टी के आरोप गलत, सबका साथ-सबका विकास करने वाला दल है भाजपा
- हार से बौखला गई हैं बसपा अध्यक्ष मायावती इसीलिए पीएम मोदी पर कर रही हमला.
- मायावती को पीएम की पत्नी की चिंता छोड़कर खुद शादी करने के बारे में सोचना चाहिए.
- ममता बनर्जी गुंडागर्दी कर रही हैं. वह पीएम को गुंडा कह रही हैं जबकि वह खुद महागुंडा हैं.
- एनडीए सरकार बनने के बाद बंगाल में ममता सरकार को बर्खास्त किया जाए.