उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

देश को मजबूर नहीं मजबूत प्रधानमंत्री चाहिए: रामविलास पासवान - azamgharh news

आजमगढ़ जिले में केंद्रीय उर्वरक और रसायन मंत्री रामविलास पासवान ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लालगंज संसदीय सीट के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की.

रामविलास पासवान

By

Published : May 2, 2019, 7:14 AM IST

आजमगढ़: जिले के लालगंज संसदीय सीट के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने बुधवार को केंद्रीय उर्वरक और रसायन मंत्री रामविलास पासवान आजमगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश को मजबूर नहीं बल्कि एक मजबूत प्रधानमंत्री चाहिए. आज पूरी दुनिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोहा मान रहा है.

जनसभा को संबोधित करते रामविलास पासवान.


रामविलास पासवान ने चुनावी सभा को किया संबोधित-

  • चुनावी सभा को संबोधित करने आजमगढ़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान.
  • आजमगढ़ संसदीय सीट से दोनों प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट.
  • प्रधानमंत्री मोदी आतंकवाद खत्म करना चाहते हैं, लेकिन विपक्ष के लोग मुसलमानों के कान में जाकर यह कह रहे हैं कि मोदी मुसलमान को खत्म करना चाहते हैं.
  • सपा-बसपा का यह गठबंधन ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं है.
  • दो जानवर जो एक दूसरे को खाते हैं वह एक साथ ज्यादा दिन तक नहीं रह सकते.
  • 2019 के लोकसभा चुनाव में जीरो पर आउट होने वाला है सपा-बसपा का गठबंधन.

आजमगढ़ संसदीय सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ भाजपा ने भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं लालगंज सुरक्षित सीट से सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी सीमा आजाद के खिलाफ भाजपा ने निर्वतमान सांसद नीलम सोनकर को अपना प्रत्याशी बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details