बस्ती: जिले के मखोड़ा धाम में इन दिनों बड़े जोर-शोर से राम मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है. हरैया से भाजपा विधायक अजय सिंह की कोशिशों के चलते राम मंदिर निर्माण संभव हुआ है. उनका मानना है कि इस मंदिर के बनने के बाद अयोध्या में भी राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा.
क्या है पूरी कहानी
- पौराणिक मान्यता के अनुसार राजा दशरथ ने बस्ती के मखोड़ा में ही पुत्रेष्टि यज्ञ किया था.
- श्रृंगी ऋषि ने इस यज्ञ को संपन्न कराया था, जिसके बाद भगवान राम और उनके भाइयों का जन्म हुआ.
- इस लिहाज से यह स्थान भगवान राम के उद्भव स्थल के रूप में विख्यात है.
- स्थानीय लोग सालों से यहां राम मंदिर बनाने की मांग कर रहे थे.
- हरैया विधानसभा से भाजपा विधायक ने यहां राम मंदिर का निर्माण शुरू करा दिया.
- भूमि पूजन जैसी तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद तेजी से मंदिर निर्माण का काम चल रहा है.