उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अयोध्या नहीं बस्ती में भाजपा बना रही है राम मंदिर

अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए सालों से इंतजार किया जा रहा है. इस मंदिर निर्माण के रास्ते में तमाम रोड़े हैं और इसके साथ ही विवादों का भी लंबा इतिहास रहा है. राम मंदिर निर्माण के मुद्दे को भुनाकर देश के राजनीतिक दल सत्ता के गलियारों तक पहुंच गए लेकिन मंदिर का इंतजार खत्म नहीं हुआ.

बस्ती में राम मंदिर निर्माण शुरू.

By

Published : Jun 21, 2019, 11:39 PM IST

Updated : Jun 22, 2019, 11:01 AM IST

बस्ती: जिले के मखोड़ा धाम में इन दिनों बड़े जोर-शोर से राम मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है. हरैया से भाजपा विधायक अजय सिंह की कोशिशों के चलते राम मंदिर निर्माण संभव हुआ है. उनका मानना है कि इस मंदिर के बनने के बाद अयोध्या में भी राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा.

क्या है पूरी कहानी

  • पौराणिक मान्यता के अनुसार राजा दशरथ ने बस्ती के मखोड़ा में ही पुत्रेष्टि यज्ञ किया था.
  • श्रृंगी ऋषि ने इस यज्ञ को संपन्न कराया था, जिसके बाद भगवान राम और उनके भाइयों का जन्म हुआ.
  • इस लिहाज से यह स्थान भगवान राम के उद्भव स्थल के रूप में विख्यात है.
  • स्थानीय लोग सालों से यहां राम मंदिर बनाने की मांग कर रहे थे.
  • हरैया विधानसभा से भाजपा विधायक ने यहां राम मंदिर का निर्माण शुरू करा दिया.
  • भूमि पूजन जैसी तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद तेजी से मंदिर निर्माण का काम चल रहा है.

भव्य होगा राम मंदिर

  • एक एकड़ से भी अधिक जमीन पर मंदिर परिसर बनाया जा रहा है.
  • मंदिर में तीन बड़े गुंबद होंगे, जिनमें मध्य गुंबद 60 फीट ऊंचा होगा.
  • इन तीन गुंबदों के आगे एक 45 फीट ऊंचा गुंबद भी होगा.
  • मंदिर परिसर के मध्य में एक बड़ा गर्भगृह भी बनाया जा रहा है.

भगवान राम का भव्य मंदिर उस स्थान पर बन रहा है, जहां से उनका उद्भव हुआ है. इस मंदिर के बाद अयोध्या में भी राम मंदिर निर्माण का मार्ग खुलेगा. जन सहयोग से मंदिर का निर्माण हो रहा है और शिलान्यास हो चुका है. जल्द ही राम का उद्भव मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा.

-अजय सिंह, बीजेपी विधायक

Last Updated : Jun 22, 2019, 11:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details