उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

चैत्र राम नवमी के अवसर पर चौरी चौरा में राम रथ यात्रा का हुआ आयोजन - उत्तर प्रदेश न्यूज

पूर्वांचल के गोरखपुर में चैत्र राम नवमी के अवसर पर नव वर्ष उत्सव समिति मुंडेरा बाजार द्वारा आयोजन चौरी चौरा में राम रथ यात्रा का आयोजन किया गया. लोकसभा चुनावी समर चलने के कारण अनेक राजनीतिक दलों के लोगों ने भी इस राम रथ यात्रा में सहभागिता और समर्थन दिया.

चौरी चौरा में राम रथ यात्रा का आयोजन

By

Published : Apr 12, 2019, 2:19 PM IST

गोरखपुर:पूर्वांचल में प्रसिद्ध चौरी चौरा में होने वाला श्री राम रथ यात्रा का औपचारिक आयोजन शहीद नगर चौरीचौरा के मुंडेरा बाजार में हुआ. इसमें भगवान श्री राम , भारत माता की झांकी , महाराणा प्रताप, रानी लक्ष्मी बाई की झांकी हनुमान जी व उनके गणों सहित चंद्रशेखर आजाद भगत सिंह की झांकी ने लोगों को अपने तरफ आकर्षित किया.

चैत्र राम नवमी के अवसर पर चौरी चौरा में राम रथ यात्रा का आयोजन


इस रथ यात्रा में मुंडेरा बाजार नगर सहित अनेक गांव एवं दूर-दराज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. भक्तों का समूह श्री राम जानकी कोलाहल मंदिर से प्रारंभ होकर बरनवाल मेडिकल, सरकारी अस्पताल ,भोपा बाजार, बस स्टैंड, थाना ‘पोस्ट ऑफिस, बाल बुजुर्ग, काली मंदिर, सहाय टॉकीज, सनातन मंदिर से होते हुए दोबारा श्री राम जानकी कोलाहल मंदिर पर पहुंचकर रथ यात्रा का समापन हुआ.

चौरी चौरा में राम रथ यात्रा का आयोजन

इस रथ यात्रा का आयोजन नव वर्ष उत्सव समिति मुंडेरा बाजार के सदस्य राजन, भारत विशाल , विजय , यशराज जायसवाल अमित जायसवाल विजय शंकर विजय शंकर आलोक , विशाल ,गौतम , अरविंद , छेदी, विकास, ऋषिकेश, आदि युवाओं के सहयोग से हुआ.

राम रथ यात्रा के दौरान झांकी का आयोजन

लोकसभा चुनावी समर चलने के कारण अनेक राजनीतिक दलों के लोगों ने भी इस राम रथ यात्रा में सहभागिता दिया. जिसमें मुख्य रूप से अमर शहीद बन्धु सिंह के बंसज अजय सिंह टप्पू बीजेपी जिला इकाई कोषाध्यक्ष, सहित शिव राष्ट्र सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रितेश आल्हा राकेश वर्मा,सन्तोष गुप्ता सहित ,अनेक स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details