प्रयागराज:यूपी के राज्यपाल राम नाईक जिले मेंउत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र की मूर्ति शिल्प कार्यशाला पहुंचे थे. इस मौके पर राज्यपाल ने सूर्य नमस्कार की बनी प्रतिमा का लोकार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि कुम्भ के बाद से प्रयागराज नई ऊंचाइयों की ओर पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि आज एक और नाम प्रयागराज की धरोहर में जुड़ गया है. उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र लगातार योग और यहां की धरोहर को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहा है.
जीवन भर रहेंगे नि:रोग
राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि योग करने से दुनिया हर मनुष्य तन-मन से स्वस्थ और तंदुरुस्त रहेगा. इसके साथ ही जीवन भर नि:रोग रहेगा. मेरे साथ भी एक घटना घटी है, जब मैं महाराष्ट्र में था तो मैं भी कैंसर से प्रभावित हुआ था. जब मैं डॉक्टर के पास गया तो डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद मुझे कैंसर के बारे में नहीं बताना नहीं चाह रहा था. मैंने उससे कहा कि आप अपना इलाज कीजिये, मुझे कैंसर से डर नहीं लगता है. यह ताकत मुझे सूर्य नमस्कार और योग करने से मिली है, इसलिए हर व्यक्ति को योग और सूर्य नमस्कार करना चहिए.