उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

योग से 100 साल तक जीवित रह सकता है मनुष्य - राज्यपाल राम नाईक - prayagraj news

प्रयागराज के उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र की मूर्ति शिल्प कार्यशाला पहुंचे राज्यपाल राम नाईक ने योग को समर्पित नवनिर्मित सूर्य नमस्कार कलाकृति का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि योग करने से मनुष्य की इच्छाशक्ति बढ़ती है, जिससे वह सौ साल तक जीवित रह सकता है.

राज्यपाल राम नाईक ने किया नवनिर्मित सूर्य नमस्कार कलाकृति का अनावरण

By

Published : Jun 24, 2019, 7:49 PM IST

प्रयागराज:यूपी के राज्यपाल राम नाईक जिले मेंउत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र की मूर्ति शिल्प कार्यशाला पहुंचे थे. इस मौके पर राज्यपाल ने सूर्य नमस्कार की बनी प्रतिमा का लोकार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि कुम्भ के बाद से प्रयागराज नई ऊंचाइयों की ओर पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि आज एक और नाम प्रयागराज की धरोहर में जुड़ गया है. उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र लगातार योग और यहां की धरोहर को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहा है.

मूर्ति शिल्प कार्यशाला पहुंचे राज्यपाल राम नाईक.

जीवन भर रहेंगे नि:रोग
राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि योग करने से दुनिया हर मनुष्य तन-मन से स्वस्थ और तंदुरुस्त रहेगा. इसके साथ ही जीवन भर नि:रोग रहेगा. मेरे साथ भी एक घटना घटी है, जब मैं महाराष्ट्र में था तो मैं भी कैंसर से प्रभावित हुआ था. जब मैं डॉक्टर के पास गया तो डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद मुझे कैंसर के बारे में नहीं बताना नहीं चाह रहा था. मैंने उससे कहा कि आप अपना इलाज कीजिये, मुझे कैंसर से डर नहीं लगता है. यह ताकत मुझे सूर्य नमस्कार और योग करने से मिली है, इसलिए हर व्यक्ति को योग और सूर्य नमस्कार करना चहिए.

नवनिर्मित सूर्य नमस्कार कलाकृति का अनावरण

योग में है अद्भुत ताकत
राज्यपाल ने कहा कि योग करने से मनुष्य को अद्भुत ताकत मिलती है. मैं आज उन ऋषि मुनियों को तहेदिल से अभिनंदन करता हूं जिन्होंने योग के रूप में दुनिया को इतनी ताकत बड़ी ताकत दी है, जिसका निर्वहन हम लोग आज तक करते आ रहे हैं. योग की सभी विधाओं में एक विधा सूर्य नमस्कार भी है. सांस्कृतिक केंद्र लगी इस प्रतिमा को देखकर अब हर कोई योग के प्रति निश्चित रूप से जागरूक होगा.

बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति

बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
सूर्य नमस्कार प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के बाद कार्यशाला में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए. भक्ति नृत्य के बाद बच्चों ने योग और सूर्य नमस्कार की सभी मुद्राएं कर दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details