लखनऊ: रक्षा मंत्री बनने के बाद पहली बार अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे राजनाथ सिंह का कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह था. चारों तरफ जय श्री राम, भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे गूंज रहे थे.
लखनऊ में राजनाथ सिंह ने किए हनुमानलला के दर्शन. रक्षा मंत्री बनने के बाद राजनाथ सिंह पहली बार लखनऊ के दौरे पर हैं. अमौसी एयरपोर्ट से निकलने के बाद वे हनुमान मंदिर पहुंचे. यहां पर उन्होंने हनुमान जी के दर्शन किए और माथा टेका. इसके बाद उन्होंने शिवलिंग के दर्शन किए और मंत्रोच्चारण के साथ जलाभिषेक किया.
लखनऊ से सांसद हैं राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारतीय जनता पार्टी से लखनऊ के सांसद हैं. लोकसभा चुनाव में नामांकन से पहले उन्होंने हनुमान सेतु पहुंचकर बजरंगबली के दर्शन किए थे. रक्षा मंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, लखनऊ मेयर संयुक्ता भाटिया और कई नेता भी मौजूद रहे. इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि हनुमान सेतु मंदिर की बहुत मान्यता है. यहां पर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. उन्होंने बताया कि नामांकन से पहले वह मंदिर में बजरंगबली के दर्शन करने के लिए आए हुए थे और बजरंगबली ने उनकी मनोकामना पूरी की.