उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

गठबंधन किए बिना मोदी लहर के सामने तिनके की तरह उड़ जाते सपा-बसपा: राजनाथ सिंह

बदायूं पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मन में गांठ होने के बाद भी सपा-बसपा ने गठबंधन किया है. उन्होंने कहा कि दोनों को पता था कि अगर गठबंधन नहीं किया तो मोदी लहर में वह तिनके की तरह उड़ जाएंगे.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह.

By

Published : Apr 14, 2019, 5:17 PM IST

बदायूं : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को दातागंज कस्बे में आंवला लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान गृहमंत्री ने जहां वर्तमान सरकार की उपलब्धियां गिनवाई तो वहीं विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन के बिना मोदी लहर के सामने तिनके की तरह उड़ जाते. साथ ही कहा कि एक भूल से बीजेपी को 15 साल वनवास काटना पड़ा था.

जनसभा को संबोधित करते गृहमंत्री राजनाथ सिंह.

राजनाथ सिंह ने सपा-बसपा गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि मन में गांठ होने के बाद भी सपा-बसपा ने गठबंधन किया है. बसपा से गठबंधन करने की ऐसी गलती बीजेपी ने भी की थी, जिसका नतीजा यह हुआ था कि बीजेपी को 15 साल सत्ता से बाहर रहना पड़ा. अब सपा का भी यही हाल होने वाला है.

वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने देश की सेना के साथ खिलवाड़ किया है. सैनिकों की बुलेट प्रूफ जैकेट की मांग को कांग्रेस ने पूरा नहीं किया था. जब बीजेपी की सरकार बनी तो उसने सैनिकों के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट उपलब्ध कराई है.

राजनाथ सिंह ने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भारत 2014 में अर्थव्यवस्था के मामले में नौवें नंबर पर था, मोदी सरकार के दौरान देश आज छठे स्थान पर पहुंच गया है. मोदी सरकार ने केवल 1 वर्ष में 34 करोड़ लोगों के बैंक में खाता खोले, साथ ही 5 करोड़ लोगों को गैस सिलेंडर भी दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details