बदायूं : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को दातागंज कस्बे में आंवला लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान गृहमंत्री ने जहां वर्तमान सरकार की उपलब्धियां गिनवाई तो वहीं विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन के बिना मोदी लहर के सामने तिनके की तरह उड़ जाते. साथ ही कहा कि एक भूल से बीजेपी को 15 साल वनवास काटना पड़ा था.
राजनाथ सिंह ने सपा-बसपा गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि मन में गांठ होने के बाद भी सपा-बसपा ने गठबंधन किया है. बसपा से गठबंधन करने की ऐसी गलती बीजेपी ने भी की थी, जिसका नतीजा यह हुआ था कि बीजेपी को 15 साल सत्ता से बाहर रहना पड़ा. अब सपा का भी यही हाल होने वाला है.