सीतापुर:लोकसभा चुनाव के सभी अंतिम परिणाम आ चुके हैं और एक बार फिर मोदी सरकार केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही हैं. वहीं सीतापुर लोकसभा सीट पर पिछले तीन बार से सांसद रहे और वर्तमान बीजेपी सांसद ने चौथी बार जीत हासिल करके बीजेपी का परचम लहराने का काम किया है. बीजेपी सांसद का कहना है कि यह जीत जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल है. वहीं उन्होंने कहा कि मैं जी जान से पिछले सालों की तरह ही निष्ठापूर्वक जनता का कार्य करूंगा और जनता की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करूंगा.
- 1952 में नेहरू परिवार की सदस्य उमा नेहरु पहली बार यहां से सांसद निर्वाचित हुई थीं.
- उसके बाद दो चुनाव तक कांग्रेस का इस सीट पर कब्ज़ा रहा.
- 1962 में जनसंघ के सूरज लाल ने इस सीट पर जीत हासिल की.
- 1971 के चुनाव में कांग्रेस के जगदीश चन्द्र ने इस सीट पर फतह हासिल की.
- 1977 के लोकसभा चुनाव में भारतीय लोकदल के हरगोविंद वर्मा सांसद बनने में कामयाब रहे.
- 1980 के चुनाव में कांग्रेस की राजेन्द्र कुमारी बाजपेई इस सीट से सांसद बनने में सफल रहीं और फिर उसके बाद लगातार दो चुनावों में और जीत हासिल कर हैट्रिक लगाने में सफल रहीं.
- 1991 में रामलहर के सहारे बीजेपी के जनार्दन प्रसाद मिश्रा ने लोकसभा का चुनाव जीता.
- 1996 में हुए अगले लोकसभा चुनाव में जनार्दन प्रसाद मिश्रा सपा के मुख्तार अनीस के हाथों चुनाव हारना पड़ा.
- 1998 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के जनार्दन मिश्र ने फिर इस सीट पर बीजेपी का परचम लहरा दिया.
- इसके बाद 1999 के लोकसभा चुनाव में राजेश वर्मा बीएसपी के टिकट पर पहली बार सांसद चुने गए.
- 2009 के चुनाव में बसपा ने कैसरजहां को अपना उम्मीदवार बनाया और उन्होंने पहली बार में ही इस सीट पर जीत हासिल कर ली.
- 2014 के लोकसभा चुनाव में राजेश वर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़कर सफलता प्राप्त की.
- 2019 के लोकसभा चुनाव में भी राजेश वर्मा ने बीजेपी की जीत को बरकरार रखते हुए इस सीट से चौथी बार सांसद बनने का कीर्तिमान स्थापित किया.
सपा-बसपा गठबंधन को हराकर चौथी बार सांसद बने राजेश वर्मा
इस बाबत ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि इस जीत के लिए वह यहां की जनता के ऋृणी हैं. जब तक पार्टी का आदेश और जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलता रहेगा. वह यहां से चुनाव लड़कर जनता की सेवा करते रहेंगे.