लखनऊ :17वीं लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है. सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. इसी कड़ी में राजनीतिक पार्टियों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी भी गठबंधन के जीतने और अखिलेश सिंह के नेतृत्व में बीजेपी को हराने की बात कहते नजर आए.
सपा-बसपा का गठबंधन जीतेगा : राजेंद्र चौधरी - लोकसभा चुनाव परिणाम
सभी नेता रुझानों पर अपनी निगाहें टिका कर बैठे हुए हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी सपा कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन जीतेगा.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी का बयान.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी ने कहा
- सपा-बसपा गठबंधन जीतेगा.
- इसका श्रेय जनता और अखिलेश यादव को मिलेगा.
- समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में अपनी विचारधारा के लिए संघर्ष किया है.
- भारतीय जनता पार्टी को मात देने के लिए समाजवादी पार्टी तैयार है और आगे भी बढ़ेगी.
- उत्तर प्रदेश की जनता का समर्थन गठबंधन के पक्ष में रहा है.
- इसका श्रेय उत्तर प्रदेश के मतदाताओं और अखिलेश यादव जी को जाता है.