उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मुझे फिल्मों के लिए सीखनी पड़ी एक्टिंग, मोदी यूं ही कर लेते हैं : राजबब्बर

रविवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर आगरा की उत्तरी विधानसभा में हो रहे उपचुनाव के दौरान अपने मतदान का प्रयोग करने अपने निवास पहुंचे. मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में राजबब्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से कहा कि नरेंद्र मोदी बिना एक्टिंग सीखे ही एक्टिंग कर लेते हैं. मुझे फिल्मों में काम करने के लिए एक्टिंग सीखनी पड़ी लेकिन पीएम मोदी यूं ही एक्टिंग कर लेते हैं.

मीडिया से बातचीत में राजबब्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला.

By

Published : May 19, 2019, 6:19 PM IST

आगरा: अभिनेता और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर रविवार आगरा की उत्तरी विधानसभा में हो रहे उपचुनाव के दौरान अपने मतदान का प्रयोग करने अपने निवास पहुंचे. वोट डालने के बाद विशेष बातचीत में उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर खुलकर बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी की केदारनाथ साधना को एक्टिंग बताया. उन्होंने जनता की इच्छा का सम्मान करते हुए विपक्ष को आगे आने की बात कही.

मुझे फिल्मों के लिए सीखनी पड़ी एक्टिंग पर मोदी यूं ही कर लेते हैं

राजबब्बर ने चुनाव के दौरान हुई बयानबाजी पर कहा

  • मुझे यह सब देखकर शर्म आती है.
  • चुनाव आयोग को संवैधानिक पद बताते हुए उन्होंने टिप्पणी न करने की बात कही.
  • राजबब्बर ने तीनों उच्च पदस्थ लोगों के विवाद को चिंताजनक बताया
  • आगरा के दयालबाग के रहने वाले राजबब्बर आज उत्तरी विधान सभा के उपचुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने आये थे.
  • आगरा के राधा वल्लभ स्कूल में उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
  • जनता आज भाजपा को हटाना चाहती है और विपक्ष को जनता की भावनाओं को देखते हुए इस पर काम करना चाहिए.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साधना पर कटाक्ष करते हुए कहा हम जो बचपन में देखते हुए आये हैं कि हम फिल्मों में कर पाते थे.
  • हमने जो पढ़ा और बुजुर्गों से जाना, उस हिसाब से साफ मन से याद करने से ही साधना हो जाती थी.
  • जिस तरह से पहाड़ पर चढ़ना और भेष बनाना करके साधना हुई है. वो फिल्मों में होता है.
  • हमने तो ट्रेनिंग ली, तब हम फिल्मों में एक्टिंग कर पाए पर वो तो बिना सीखे ही कर रहे हैं.
  • 2019 लोकसभा चुनाव में हुई बयान बाजी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुझे शर्म आती है. उन बातों को सोचकर कि एक सर्वोच्च पद पर बैठे हुए लोग इस तरह की बात बोल रहे हैं.
  • इलेक्शन कमीशन के आपसी विवाद पर उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद पर हमें टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.
  • लेकिन जिस तरह अखबारों से जानकारी हुई कि चुनाव आयोग के उच्च पद पर बैठे लोग ऐसे बोल रहे हैं तो यह सोचने वाला विषय है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details