बाराबंकी:जिले के सुरक्षित सीट से कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजब्बर पहुंचे. धूल ज्यादा होने के कारण उनका हेलीकॉप्टर लैंड नहीं हो सका. जिसके कारण वहां उन्हें देखने और सुनने पहुंची भीड़ को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा.
जनसभा में शामिल नहीं हो पाये राज बब्बर-
- तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे राज बब्बर.
- कांग्रेस राज्यसभा सदस्य पी.एल पुनिया के बेटे हैं तनुज पुनिया.
- धूल होने के कारण हेलीकॉप्टर नहीं हो पाया लैंड.
- दो बार की कोशिशों के बाद भी नहीं हुआ लैंड.
- राज बब्बर को देखने और सुनने पहुंची भीड़ को मायूष होकर पड़ा लौटना.