उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

इन कारणों से जनसभा नहीं संबोधित कर पाये राज बब्बर, मायूस होकर लौटे समर्थक - barabanki tanuj punia

बाराबंकी में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर पहुंचने वाले थे लेकिन हेलीकॉप्टर लैंड नहीं होने के कारण वह जनसभा को संबोधित नहीं कर सके.

तनुज पुनिया

By

Published : May 1, 2019, 8:39 AM IST

बाराबंकी:जिले के सुरक्षित सीट से कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजब्बर पहुंचे. धूल ज्यादा होने के कारण उनका हेलीकॉप्टर लैंड नहीं हो सका. जिसके कारण वहां उन्हें देखने और सुनने पहुंची भीड़ को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा.

धूल ज्यादा होने के कारण नहीं उतर सका राज बब्बर का हेलीकॉप्टर.


जनसभा में शामिल नहीं हो पाये राज बब्बर-

  • तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे राज बब्बर.
  • कांग्रेस राज्यसभा सदस्य पी.एल पुनिया के बेटे हैं तनुज पुनिया.
  • धूल होने के कारण हेलीकॉप्टर नहीं हो पाया लैंड.
  • दो बार की कोशिशों के बाद भी नहीं हुआ लैंड.
  • राज बब्बर को देखने और सुनने पहुंची भीड़ को मायूष होकर पड़ा लौटना.

दरअसल कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पूनिया के समर्थन में जैदपुर कस्बे में जनसभा का आयोजन किया गया था. जिसमें राज बब्बर सभा को संबोधित करने पहुंचने वाले थे. राज बब्बर को सुनने के लिए सभा में भारी भीड़ भी पहुंचने लगी थी. लेकिन हेलीकॉप्टर लैंड नहीं होने पाने के कारण वह जनसभा में सामिल नहीं हो पाये. जिसके बाद भीड़ मायूस होकर वापस लौट गई.


ABOUT THE AUTHOR

...view details