उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आगरा में बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत, किसानों को नुकसान - बारिश से किसानों को नुकसान

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शुक्रवार को तेज आंधी और बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं बारिश से किसानों की खड़ी फसल बर्बाद हो गई.

rain and storm
आगरा में मौसन ने ली करवट

By

Published : May 29, 2020, 11:12 PM IST

आगराः प्रदेश भर में पड़ रही तेज गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में तेज आंधी के साथ आई बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली, लेकिन तेज आंधी के कारण देहात क्षेत्रों में कई जगह पेड़ टूट गए तो वहीं कई पक्षियों की मौत हो गई.

तेज आंधी के चलते रात तक बिजली आपूर्ति ठप
जिले के फतेहाबाद, शमसाबाद, बाह, फतेहपुर सीकरी, पिनाहट, खेरागढ़, जगनेर आदि स्थानों पर बारिश के साथ ओले भी पड़े. डौकी क्षेत्र में तेज आंधी के चलते घर की छत पर रखा पत्थर गिर गया, जिसके कारण तीन किशोरी घायल हो गई. उनको उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है.

फतेहाबाद के गांव कोटरा मे बिजली ट्रांसफॉर्मर गिरने से एक भैंस की दबकर मौत हो गई. अचानक तापमान गिरने से लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन खेत में खड़ी खीरा, ककड़ी, काशीफल, लौकी आदि की फसलों को काफी नुकसान हुआ. इसके साथी शमसाबाद में लगातार 20 मिनट तक आसमान में बिजली कड़कड़ाती रही. वहीं तेज आंधी के चलते रात तक बिजली आपूर्ति ठप रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details