उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मुरादाबाद: लोगों की मनमानी को रेलवे ने 'रौंदा', अफरा-तफरी मची - मुरादाबाद में रेलवे का अतिक्रमण हटाओ अभियान

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में रेलवे ने अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान रेलवे प्रशासन ने 540 अवैध निर्माण पर कार्रवाई की.

etv bharat
रेलवे ने चलाया अवैध अधिक्रमण के खिलाफ अभियान.

By

Published : Oct 31, 2020, 4:49 AM IST

मुरादाबाद: रेलवे मंडल की ओर से से रेलवे कॉलोनियों में हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान रेलवे ने 540 अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की. जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कई सालों से लोगों ने रेलवे कॉलोनी में अवैध निर्माण कर रखा था.

लोगों ने कर लिया था अवैध निर्माण

जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रेलवे कॉलोनी के खंडर पड़े मकानों में आसपास रहने वाले लोगों ने अवैध निर्माण कर कब्जा कर लिया था. अवैध निर्माण के खिलाफ रेलवे मंडल की तरफ से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इसमें रेलवे प्रशासन, रेलवे इंजीनियरिंग और आरपीएफ की टीम ने मिलकर अवैध अतिक्रमण को हटाया. कुल 540 सरकारी रेलवे मकानों पर लोगों द्वारा अवैध निर्माण किया गया था.

लगातार मिल रहीं थीं शिकायतें

मुरादाबाद रेलवे मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि डिविजन में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. रेलवे विभाग को रेलवे कॉलोनी में अवैध निर्माण की लगातार शिकायतें मिल रही थी. उन्होंने बताया कि यह अभियान 31 अक्टूबर तक लगातार चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details