उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

रेलवे में रिटायर हो रहे कर्मचारियों के बाद सीधे होंगी नई भर्तियां! - रेलवे

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन बीके यादव गुरुवार को गोरखपुर पहुंचे. यहां उन्होंने इलेक्ट्रिक इंजन को हरी झंडी देकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि रेलवे अपने रिटायर हो रहे कर्मचारियों के खाली पदों को भरने के लिए बहुत जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है.

bk yadav

By

Published : Feb 7, 2019, 9:37 PM IST

गोरखपुर: रेलवे अपने रिटायर हो रहे हैं कर्मचारियों के खाली पदों को भरने के लिए बहुत जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. रेलवे इस प्रकार की प्रक्रिया तैयार कर रहा है, जिससे पद खाली होने के साथ ही अगले दिन से उस पद पर नई तैनाती वाला व्यक्ति काम करने लगे. रेलवे फरवरी माह के आखिरी तक करीब 1.03 लाख रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन निकालेगा.

रिटायरमेंट के तत्काल बाद रेलवे अपने खाली पदों को भरेगा.

गोरखपुर में निर्मित इलेक्ट्रिक लोको शेड के कार्य प्रगति और तैयार लोको शेड को रवाना करने के लिए बीके यादव गोरखपुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने पूरे विधि विधान और पूजा पाठ के साथ इलेक्ट्रिक इंजन को हरी झंडी देकर रवाना किया. करीब 9 एकड़ में बनाया जा रहा यह लोको शेड एयर फोर्स स्टेशन के पास बनाया गया है. यह जमीन भी सेना ने रेलवे को दी है. जहां प्रतिदिन 100 इलेक्ट्रिक इंजन की देखभाल और मरम्मत होगी.

उन्होंने बताया कि 2016-17 के इस प्रोजेक्ट पर करीब 90 करोड़ रुपये खर्च होंगे. लोको शेड के अंदर करीब 5 किलोमीटर के दायरे में रेलवे ट्रैक बिछाया जाएगा. लोको शेड को हरी झंडी दिखाने के बाद रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने अपनी खुशी का इजहार किया और कहा कि आने वाले समय में देश के सभी रूट को इलेक्ट्रिक फाइड कर दिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने रेलवे की रिक्तियों को भरने के लिए तैयार की गई योजना को पीएम मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल की देन बताया.

बहुप्रतीक्षित इस इलेक्ट्रिक लोको शेड के निर्माण से पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय में एक और नगीना जुड़ गया है, जिसका विधिवत उद्घाटन 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा. जब वह गोरखपुर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय किसान सम्मेलन और एक रैली को संबोधित करने पहुंचेंगे. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के इस दौरे को पीएम के हाथों इसके उद्घाटन से पूर्व की तैयारियों का जायजा लेने के नजरिए से देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details