शाहजहांपुर: लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग 24 स्थित हुलासनगरा रेलवे क्रासिंग पर गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. चंडीगढ़ से लखनऊ जा रही चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस के वहां पहुंचने तक गेट बंद नहीं हो सका. जिस कारण तेज रफ्तार ट्रेन ने क्रासिंग से गुजर रहे ट्रक, डीसीएम और दो बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. सूचना मिलते ही डीएम, एसपी और रेलवे के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. क्रेन की मदद से रेलवे ट्रैक को साफ कराया गया. इस दौरान लगभग 2 घंटे तक रेलवे ट्रैक पर आवागमन रोक दिया गया. इस मामले में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस हादसे से संबंधित साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं. जल्द ही इस दुर्घटना से संबंधित लापरवाही का अनावरण किया जाएगा. इस हादसे में मरने वाले लोगों को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई.
एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
हुलासनगरा क्रासिंग पर गुरुवार सुबह 5:30 बजे चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन क्रासिंग से गुजर रहे वाहनों में एक के बाद एक टक्कर मारते हुए कुछ दूर जाकर रुक गई. घटना के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई. पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंची. आसपास के गांव के लोगों की मदद से वाहनों में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया गया. मृतकों की पहचान हुलासनगरा निवासी प्रेमपाल, तिलहर के एक ही परिवार के 3 लोग पति सिदाकत, पत्नी गुलिस्ता, बेटी हमजा और पांचवे मृतक की पहचान सतेंद्र के रूप में हुई है.
सरकार से मिलेगी आर्थिक सहायता
रेलवे के यातायात निरीक्षक संतोष कुमार, रेल अधिकारी संजय सिंह और बिलपुर के स्टेशन अधीक्षक मोहम्मद हनीफ मौके पर पहुंचे. राहत और बचाव का काम तेजी से किया गया. रेल अधिकारी का कहना है कि हादसा गेटमैन की लापरवाही से हुआ है, या फिर सिग्नल के फेल होने से हुआ है, इस बात की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. वही इस हादसे में मरने वाले लोगों को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से दो-दो लाख रुपये कि आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है.