उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बिजनौर: नशे के इंजेक्शन बेचने पर मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त - bijnor news

यूपी के बिजनौर में नशे की रोकथाम के लिए एक अभियान चलाया गया है. इसके तहत शुक्रवार की शाम विजय मेडिकल नाम के एक मेडिकल स्टोर पर पुलिस ने एक नशेड़ी को नशे का इंजेक्शन खरीदते रंगे हाथों दबोच लिया. इसके बाद डीआई आशुतोष मिश्रा ने मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त कर दिया.

bijnor news
बिजनौर में चलाया गया नशे के खिलाफ अभियान.

By

Published : Jun 27, 2020, 5:15 PM IST

बिजनौर:युवाओं में शराब सहित अन्य मादक पदार्थों के सेवन को लेकर स्थिति चिंताजनक है. इनमें से कई ऐसे मादक पदार्थ हैं, जिनका सेवन कर युवा छोटी उम्र में मौत के मुंह में समा रहे हैं. वहीं नशाखोरी की प्रवृत्ति बढ़ने से युवा मानसिक संतुलन खो बैठते हैं और अपराधों में लिप्त हो जाते हैं. बिजनौर में नशे की रोकथाम के लिए ड्रग इंस्पेक्टर ने एक अभियान भी चलाया है.

नशे के खिलाफ अभियान

बॉलीवुड की मशहूर फिल्म उड़ता पंजाब से युवाओं में बढ़ रही नशे की लत को लेकर समाज को सन्देश दिया गया था. फिल्म में युवाओं को नशे की लत से बचाने संबंधी सूचनाएं प्रसारित की गईं थी. इस सच को साबित करते हुए बरेली के ड्रग इंस्पेक्टर ने स्योहारा शिवाजी मार्केट स्थित मेडिकल स्टोर पर नशे का कारोबार करने वाले लोगों पर शिकंजा कसा. विजय मेडिकल हमेशा नशीली दवाओं और इंजेक्शन आदि बेचने के लिए बदनाम रहा है. कई बार लोगों ने इसकी शिकायतें की थीं.

मेडिकल स्टोर पर छापा

शुक्रवार की शाम विजय मेडिकल पर पुलिस ने एक नशेड़ी को नशे का इंजेक्शन खरीदते रंगे हाथों दबोच लिया, जिसकी सूचना थानाध्यक्ष उदय प्रताप ने तुरंत डीआई आशुतोष मिश्रा को दी. मौके पर पहुंचे डीआई और उनकी टीम ने मेडिकल स्टोर पर छापेमारी करते हुए संघन चेकिंग कर कई आपत्तिजनक दवाइयां बरामद कीं. इसके अलावा इसी मेडिकल स्टोर के पीछे बन्द पड़ी धर्मशाला से बड़ी तादाद में नशे के खाली इंजेक्शन और सिरिंज भी बरामद किए गए हैं. साथ ही कई प्रतिबंधित दवाइयों के रैपर और खाली शीशी बरामद की गईं. डीआई ने देर रात मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित व बिना बिल की कई दवाइयां जब्त की हैं.

डीआई आशुतोष मिश्रा ने कहा कि इस मेडिकल स्टोर की लगातार शिकायतें मिल रही थी. इसलिए मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया है. रिपोर्ट दाखिल करते हुए मेडिकल का लाइसेंस निरस्त करा दिया गया है. साथ ही अब स्योहारा भर के सभी मेडिकल स्टोर पर विभाग की पैनी नजर रहेगी. नशे के कारोबार पर पूरी तरह से शिकंजा कसा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details