लखनऊ: बहन प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने एक बार फिर नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. राहुल गांधी ने किसानों की कर्ज माफी और राफेल डील के मुद्दे पर हमला बोलते हुए कहा कि अब उत्तर प्रदेश से बदलाव की शुरुआत होगी. राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं के साथ दोनों नए महासचिव प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को उत्तर प्रदेश में अगली सरकार बीजेपी की बनवाने की जिम्मेदारी भी दी.
5 घंटे के मेगा रोड शो के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का काफिला पार्टी कार्यालय पहुंचा तो कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा था. एयरपोर्ट से लेकर पार्टी कार्यालय के गेट तक कांग्रेसियों के उत्साह को देखते हुए राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी भी उत्साह से लबरेज थे. पार्टी कार्यालय के अंदर बनाए गए मंच पर पहुंचते ही राहुल गांधी नरेंद्र मोदी पर हमलावर हुए. राहुल गांधी ने मंच संभालते ही नरेंद्र मोदी पर हमला करना शुरू कर दिया. देश के किसानों की कर्ज माफी का मुद्दा हो या बेरोजगारों को रोजगार देने का मुद्दा. राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी की वादाखिलाफी पर जमकर घेरा,खुद को चौकीदार बताने वाले नरेंद्र मोदी के बयान पर राहुल गांधी ने एक बार फिर कहा कि चौकीदार चोर है. राहुल गांधी के इस बयान पर कांग्रेसियों ने भी जमकर नारे लगाए चौकीदार चोर है.