उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कांग्रेस दफ्तर के सामने तैनात किया 'राफेल' !

लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस ने राफेल डील को बड़ा मुद्दा बनाया. राफेल मुद्दे को लेकर पार्टी सुप्रीम कोर्ट तक गई. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राफेल को लेकर जमकर हमला किया. दिल्ली में 24 अकबर रोड पर कांग्रेस पार्टी का मुख्यालय है. उसके पास ही मौजूदा वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ का आवास है. अब उनके आवास के बाहर ही राफेल विमान की प्रतिकृति लगाई गई है.

कांग्रेस दफ्तर के सामने तैनात किया ‘राफेल’!

By

Published : May 31, 2019, 1:41 PM IST

Updated : May 31, 2019, 4:57 PM IST

नई दिल्ली/लखनऊ :लोकसभा चुनाव के दौरान और उससे पहले विपक्षी दलों ने राफेल फाइटर जेट पर काफी विवाद मचाया था. कथित घोटाले के आरोप-प्रत्यारोप के बीच यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया, जहां से एक बार सरकार को क्लीन चिट मिल गई. अभी भी मामला सुप्रीम कोर्ट में है.

कांग्रेस दफ्तर के सामने तैनात किया ‘राफेल’!

‘राफेल लड़ाकू विमान’, ये वो शब्द है जिसका इस्तेमाल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पूरे चुनाव अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के लिए किया करते थे. हर कोई अब राफेल को जान चुका है. इस बीच दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने पास में ही अब राफेल लड़ाकू विमान की प्रतिकृति लगाई गई है.

दरअसल, दिल्ली में 24 अकबर रोड पर कांग्रेस पार्टी का मुख्यालय है. उसके पास ही मौजूदा वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ का आवास है. अब उनके आवास के बाहर ही राफेल विमान की प्रतिकृति लगाई गई है, जोकि इस समय दिल्ली वालों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

देश को राफेल जेट की पहली खेप इसी साल मिलने की उम्मीद है. इससे पहले ही वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ के सरकारी आवास के बाहर इस लड़ाकू विमान की एक रेप्लिका (प्रतिकृति) लगाई गई है. दिलचस्प बात यह है कि बीएस धनोआ का घर कांग्रेस मुख्यालय के ठीक बगल में है.

Last Updated : May 31, 2019, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details