नई दिल्ली/ गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में प्रियंका गांधी का रोड शो हो रहा है. प्रियंका के रोड शो में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जगहों-जगहों पर राफेल विमान के कटआउट लहराए. इसके साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ता ने जमकर नारेबाजी की.
गाजियाबाद से कांग्रेस ने डॉली शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं बीजेपी ने अभी के सांसद वीके सिंह को ही दोबारा टिकट दिया है. सुरेश बंसल को गठबंधन ने अपना टिकट दिया है. इस तरह गाजियाबाद की लड़ाई तीखी हो जाती है.