उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

गाजियाबाद में प्रियंका गांधी का रोड शो, लहराए गए राफेल के कटआउट - प्रियंका गांधी रोड शो

गाजियाबाद से कांग्रेस ने डॉली शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं बीजेपी ने वर्तमान के सांसद वीके सिंह को ही दोबारा टिकट दिया है. सुरेश बंसल को गठबंधन ने अपना टिकट दिया है. इस तरह गाजियाबाद की लड़ाई तीखी हो जाती है.

गाजियाबाद

By

Published : Apr 6, 2019, 2:43 PM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में प्रियंका गांधी का रोड शो हो रहा है. प्रियंका के रोड शो में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जगहों-जगहों पर राफेल विमान के कटआउट लहराए. इसके साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ता ने जमकर नारेबाजी की.

प्रियंका गांधी का रोड शो.


गाजियाबाद से कांग्रेस ने डॉली शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं बीजेपी ने अभी के सांसद वीके सिंह को ही दोबारा टिकट दिया है. सुरेश बंसल को गठबंधन ने अपना टिकट दिया है. इस तरह गाजियाबाद की लड़ाई तीखी हो जाती है.


प्रियंका नहीं जाएंगी दूधेश्वरनाथ मंदिर

आपको ज्यादा जानकारी के लिए बता दें कि पहले प्रियंका गांधी दूधेश्वरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर रोड शो की शुरुआत करने वाली थी, लेकिन एसपीजी द्वारा मंजूरी न मिलने के कारण रोड शो की शुरुआत शहीद भगत सिंह प्रतिमा स्थल से होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details