उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

रायबरेली: अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिलाधिकारी करेंगी जन सुनवाई - रायबरेली खबर

अनलॉक-1 में रायबरेली डीएम शुभ्रा सक्सेना अब फरियादियों से रूबरू होने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का सहारा लेंगी. वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डीएम कार्यालय के नजदीक ही बने लोकवाणी केंद्र से जनता की समस्याओं को हल करने का प्रयास करेंगी.

raebareli news
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से डीएम करेंगी संवाद.

By

Published : Jun 22, 2020, 6:18 PM IST

रायबरेली:कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का जिम्मा जिला प्रशासन पर है. ऐसे में शासन ने भी जिला प्रशासन को नियमित रूप से जनता दरबार के आयोजन को लेकर निर्देश जारी किए हैं. कोरोना गाइडलाइन के साथ ही प्रशासनिक कार्यकलापों को बेहतर ढंग से निपटारे के लिए डीएम शुभ्रा सक्सेना ने नई पहल है. वो फरियादियों से रूबरू होने के लिए अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का सहारा लेंगी. कलेक्ट्रेट परिसर में बने लोकवाणी केंद्र से जनता से सीधा संवाद स्थापित करने की दिशा में यह कदम उठाया गया है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से डीएम करेंगी संवाद.
दरअसल, लॉकडाउन के दौरान और अनलॉक-1 के शुरुआती दिनों में भी डीएम के जनता दर्शन कार्यक्रम का संचालन नहीं किया जा सका था. यही कारण रहा कि फरियादियों की सुनवाई की प्रक्रिया भी पूरी तरह से ठप हो गई थी. हालांकि कंट्रोल रूम के जरिए शिकायतों के निस्तारण की बात भी कही जा रही थी, पर इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया के क्रियान्वन के लिए अब तकनीकी का भी सहारा लिया जा रहा है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डीएम कार्यालय के नजदीक ही बने लोकवाणी केंद्र से जिलाधिकारी, जनता की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगी.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से डीएम करेंगी संवाद.
जिले के प्रशासनिक मुखिया होने के नाते डीएम की इस पहल के कितने सार्थक परिणाम मिलते हैं, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. पर इतना जरुर है कि लंबे अरसे से बंद चल रही जन सुनवाई की इस प्रक्रिया से फिलहाल लोगों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details