रायबरेली: अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिलाधिकारी करेंगी जन सुनवाई - रायबरेली खबर
अनलॉक-1 में रायबरेली डीएम शुभ्रा सक्सेना अब फरियादियों से रूबरू होने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का सहारा लेंगी. वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डीएम कार्यालय के नजदीक ही बने लोकवाणी केंद्र से जनता की समस्याओं को हल करने का प्रयास करेंगी.
रायबरेली:कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का जिम्मा जिला प्रशासन पर है. ऐसे में शासन ने भी जिला प्रशासन को नियमित रूप से जनता दरबार के आयोजन को लेकर निर्देश जारी किए हैं. कोरोना गाइडलाइन के साथ ही प्रशासनिक कार्यकलापों को बेहतर ढंग से निपटारे के लिए डीएम शुभ्रा सक्सेना ने नई पहल है. वो फरियादियों से रूबरू होने के लिए अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का सहारा लेंगी. कलेक्ट्रेट परिसर में बने लोकवाणी केंद्र से जनता से सीधा संवाद स्थापित करने की दिशा में यह कदम उठाया गया है.