उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कुंभ 2019 : कृष्ण के हर रूप से रूबरू हो रहे हैं श्रद्धालु, इस्कॉन पंडाल में माखन चुराते नजर आए गोपाल - radha krishna jhaki

कुंभ मेले के इस्कॉन पंडाल में लगी झांकी में कृष्ण भगवान के बचपन से लेकर किशोरावस्था तक के हर रूप को प्रदर्शित किया गया. कृष्ण को दूध पिलाती पूतना तो कहीं गोकुल में ग्वाल के साथ खेलते गोपाल नजर आए.

इलेक्ट्रॉनिक हनुमानजी

By

Published : Feb 9, 2019, 2:12 PM IST

प्रयागराज : कुंभ मेले में राधा-कृष्ण की झांकी श्रद्धालुओं को काफी आकर्षित कर रही है. मेले में राधा के साथ डांडिया खेलते नजर आए तो कहीं मटकी से माखन चुराते कृष्ण गोपाल नजर आए. इस दौरान कृष्ण के अलग-अलग रूप देख हर कोई रोमांचित नजर आया.

कुंभ मेले में राधा-कृष्ण की झांकी श्रद्धालुओं को कर रही आकर्षित.


कुंभ मेले के इस्कॉन पंडाल में लगे झांकी में कृष्ण भगवान का बचपन से लेकर किशोरावस्था तक के हर रूप को झांकी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया. कृष्ण को दूध पिलाती पूतना तो कहीं गोकुल में ग्वाल के साथ खेलते कृष्ण गोपाल नजर आए. इस पल को कोई मोबाइल में कैद करते नजर आया तो कोई राधा-कृष्ण के साथ सेल्फी लेते नजर आया. सुबह से लेकर शाम तक झांकी देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पंडाल में पहुंचे.

कृष्ण के हर रूप से रूबरू हो रहे हैं श्रद्धालु


बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि इस वर्ष कुंभ में कई तरह के झांकी लगाई गई है. जिसे देखकर मन बार-बार आने को करता है. प्रदर्शनी में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज से इस तरह सजाया गया है कि जिसे देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि सच मे मूर्तियों में जान डाल दी गई हो. हर मूर्ति अलग-अलग मूमेंट करते नजर आ रहे हैं.


परिवार के साथ आ रहे श्रद्धालु


प्रदर्शनी देखने के लिए कुंभ मेला में सुबह से देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं आ रहे है. पूरे परिवार के साथ आये पर्यटक कुंभ में हर एक पल को कैमरा में कैद करना चाहते हैं. इसलिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ प्रदर्शनी देखने के लिए लगी हुई है.

इलेक्ट्रॉनिक हनुमानजी खास


प्रदर्शनी में लगे हनुमानजी को देख कर हर कोई देखते ही रह गया. हनुमान जी की मूर्ति इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज के माध्यम से नीचे बैठते और कुछ देर बाद फिर से खड़ा होना यह मनमोहक दृश्य देखकर हर कोई चकित रह गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details