प्रयागराज : कुंभ मेले में राधा-कृष्ण की झांकी श्रद्धालुओं को काफी आकर्षित कर रही है. मेले में राधा के साथ डांडिया खेलते नजर आए तो कहीं मटकी से माखन चुराते कृष्ण गोपाल नजर आए. इस दौरान कृष्ण के अलग-अलग रूप देख हर कोई रोमांचित नजर आया.
कुंभ मेले के इस्कॉन पंडाल में लगे झांकी में कृष्ण भगवान का बचपन से लेकर किशोरावस्था तक के हर रूप को झांकी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया. कृष्ण को दूध पिलाती पूतना तो कहीं गोकुल में ग्वाल के साथ खेलते कृष्ण गोपाल नजर आए. इस पल को कोई मोबाइल में कैद करते नजर आया तो कोई राधा-कृष्ण के साथ सेल्फी लेते नजर आया. सुबह से लेकर शाम तक झांकी देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पंडाल में पहुंचे.
कृष्ण के हर रूप से रूबरू हो रहे हैं श्रद्धालु
बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि इस वर्ष कुंभ में कई तरह के झांकी लगाई गई है. जिसे देखकर मन बार-बार आने को करता है. प्रदर्शनी में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज से इस तरह सजाया गया है कि जिसे देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि सच मे मूर्तियों में जान डाल दी गई हो. हर मूर्ति अलग-अलग मूमेंट करते नजर आ रहे हैं.