गोरखपुर : पूर्वोत्तर रेलवे ने अपने रूटों पर चलने वाली 32 ट्रेनों के निरस्तीकरण का समय 15 फरवरी से बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया है. इसके अलावा 16 ट्रेनों के फेरों में भी बदलाव किया गया है. रेलवे ने इन ट्रेनों के निरस्तीकरण का फैसला दिसंबर में लिया था. जिसकी वजह घना कोहरा था लेकिन सुरक्षा और संरक्षा को देखते हुए इसकी अवधि 31 मार्च कर दी गई है. इस बीच होली जैसे प्रमुख त्योहार में बढ़ती भीड़ से निपटना रेलवे के लिए बड़ी चुनौती होगी.
गोरखपु : पूर्वोत्तर रेलवे ने 32 ट्रेनों का निरस्तीकरण समय बढ़ाया - north railway
पूर्वोत्तर रेलवे ने अपने रूटों पर चलने वाली 32 ट्रेनों के निरस्तीकरण का समय 15 फरवरी से बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया है. इसके अलावा 16 ट्रेनों के फेरों में भी बदलाव किया गया है. रेलवे ने इन ट्रेनों के निरस्तीकरण का फैसला दिसंबर में लिया था. जिसकी वजह घना कोहरा था, लेकिन सुरक्षा और संरक्षा को देखते हुए इसकी अवधि 31 मार्च कर दी गई है.
पूर्वोत्तर रेलवे ने जिन ट्रेनों को निरस्त किया है उनमें 22423 गोरखपुर- अमृतसर एक्सप्रेस और 22424 अमृतसर- गोरखपुर एक्सप्रेस शामिल हैं.15708 अमृतसर -कटिहार एक्सप्रेस और 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस,19269 पोरबंदर- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस और 19270 मुजफ्फरपुर -पोरबंदर एक्सप्रेस निरस्त कर दी गई हैं. कुछ अन्य ट्रेनें हैं जो विशेष तारीखों में निरस्त की गई हैं. उनमें 12595 गोरखपुर- आनंद विहार टर्मिनल, 12596 आनंद-विहार टर्मिनल गोरखपुर एक्सप्रेस,15203 बरौनी-लखनऊ और 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस 31 मार्च तक विभिन्न स्थितियों में निरस्त कर दी गई हैं. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ संजय यादव का कहना है कि यात्रीगण ट्रेनों की स्थिति जांच कर ही घर से निकलें. जो ट्रेन निरस्त की गई है वह 16 दिसंबर से ही निरस्त चल रही थी लेकिन सुरक्षा और संरक्षा की दृष्टि से इन ट्रेनों में कुछ कार्य शेष रह गया हैं. जिस वजह से इन ट्रेनों को 31 मार्च तक रद्द कर दिया गया है.