मथुरा: केशव धाम पुलिस चौकी में देर रात करीब 12:00 बजे अचानक आग की लपटें उठने लगी. आनन-फानन में पुलिसकर्मी चौकी से बाहर निकल आए. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग नहीं बुझा सके. घटना की सूचना फायर बिग्रेड विभाग को दी गई. दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची. इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई.
मथुरा: पुलिस चौकी में लगी भीषण आग, जले महत्वपूर्ण कागजात - fire in police station
वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के केशव धाम पुलिस चौकी में बुधवार देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की लपटें देख पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर बाहर निकल आए. फायर ब्रिगेड विभाग को आग लगने की सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
पुलिस चौकी में आग
आग लगने से पुलिस चौकी में रखे जरूरी कागज, फर्नीचर जलकर राख हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.