आजमगढ़ : प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार जनपद पहुंच रहे भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ घंटों इंतजार के बाद भी अब तक नहीं पहुंचे है. वहीं उनको देखने के लिए लोग अभी भी टकटकी लगाए भारी संख्या में सभा में बैठे हुए हैं.
घंटों देरी के बाद भी आजमगढ़ में लोग कर रहे निरहुआ का इंतजार - निरहुआ
दिनेश यादव निरहुआ आजमगढ़ में शाम चार बजे जनसभा करने वाले थे, लेकिन रात आठ बजे तक भी वह नहीं पहुंच पाए हैं. वहीं देरी के बाद भी भारी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे उनके स्वागत के लिए सभा मैदान में बैठे हैं.
एसकेपी कॉलेज में आजमगढ़ संसदीय सीट से भाजपा के प्रत्याशी भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ का स्वागत किए जाने के लिए बड़ी संख्या में युवा बेताब दिख रहे है. आजमगढ़-गाजीपुर बॉर्डर से शुरू हुआ निरहुआ का रोड शो देर रात तक चल रहा है. आजमगढ़ की सड़कों पर चारों तरफ बड़ी संख्या में महिलाएं स्वागत करते दिख रही है.
वहीं उनके स्वागत में आयोजित एसकेपी कॉलेज की सभा में देर रात तक वह नहीं पहुंच पाए हैं, लेकिन भोजपुरी कलाकार को देखने के लिए भारी संख्या में लोग इंतजार कर रहे है. देरी के बाद भी कलाकार को देखने उमड़ा जनसैलाब मैदान छोड़ने को तैयार नहीं है.