उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

वाराणसी की जनता बोली, यह तो थोड़ा सा एक्शन है, अभी पूरा रिएक्शन बाकी है - वायुसेना

आतंकी ठिकानों पर भारतीय एयरफोर्स की ओर से मंगलवार सुबह किए गए हमले की खबर से पूरे देश में जश्न का माहौल है. इस ऑपरेशन के बाद वाराणसी की जनता ने कहा कि पाकिस्तान को इससे सबक सीखना चाहिए.

वाराणसी

By

Published : Feb 26, 2019, 5:35 PM IST

Updated : Feb 26, 2019, 5:40 PM IST

वाराणसी : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले का भारत ने बदला लिया है. मंगलवार सुबह साढ़े तीन बजे भारतीय वायुसेना ने LOC पर जैश के आतंकी ठिकानों पर हमला किया और उनके कैंपों को तबाह कर दिया. वायुसेना के इस ऑपरेशन के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है.


पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र की जनता जवानों की ओर से पाकिस्तान को दिए गए मुंहतोड़ जवाब पर बहुत खुश है. एक स्वर में इनका कहना है कि अगर अभी पाकिस्तान नहीं माना तो, आने वाले दिनों में पाकिस्तान का नामोनिशान नहीं होगा. यह तो थोड़ा सा एक्शन है, अभी पूरा रिएक्शन बाकी है.

सेना के जवाबी कार्रवाई से जनता में खुशी का माहौल.


महेंद्र ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने सेना के साथ मिलकर बहुत अच्छा काम किया. उन्होंने बता दिया कि 56 इंच का सीना किसका है. पूरा देश भारतीय जवानों के साथ है. शशांक पांडे का कहना है कि सेना ने जो किया वह बहुत ही अच्छा है. अभी भी पाकिस्तान नहीं माना तो उसकी और दुर्दशा होगी.


संतोष ने कहा कि उनको और कड़ी सजा देनी चाहिए. भगवान उनको इससे भी कड़ी सजा देगा. अभी की सजा तो हमारी सेना ने दी है. दीपक ने कहा कि पाकिस्तान को सबक सीखना चाहिए. अगर वह नहीं माना तो आने वाले दिनों में दुनिया के नक्शे से पाकिस्तान गायब हो जाएगा.

Last Updated : Feb 26, 2019, 5:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details