शाहजहांपुर: चीनी उत्पाद के बहिष्कार की मांग को लेकर प्रसपा प्रदेश महासचिव लखन प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा है. इसमें उन्होंने चीनी वस्तुओं पर रोक लगाए जाने की मांग की है. इसके साथ ही चीन को मुंहतोड़ जवाब देने का आग्रह किया है.
चीन को दिया जाए मुंहतोड़ जवाब
भारत और चीन के बीच हुई झड़प के बाद देशभर में चीन के खिलाफ गुस्सा है. लोग चीन की सभी वस्तुओं को बैन करने की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव लखन प्रताप सिंह ने सिटी मजिस्ट्रेट को पीएम के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा है. उनका कहना है कि 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद अब समय आ गया है कि चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए.
चीन की हरकत से देश में आक्रोश
इस दौरान उन्होंने कहा कि चीन की कायराना हरकत से देश में आक्रोश है. धोखा देना चीन की पुरानी आदत है. चीन खतरे को लेकर पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह ने हमेशा चेताया. उन्होंने हमेशा कहा कि देश को वास्तविक खतरा चीन से है, लेकिन हमारी सरकारें चीन के प्रति हमेशा उदासीन रही हैं.